लो आ गयी एप्पल वॉच
बीजिंग से ले कर पेरिस और सैन फ्रैंसिस्को में एप्पल वॉच की धूम है. शुक्रवार को एप्पल ने अपनी घड़ी लॉन्च की. ग्राहक पहली बार अपनी कलाई पर एप्पल की घड़ी को पहन कर देख सकने के लिए उत्साहित रहे.
लंबा इंतजार
शंघाई में एप्पल स्टोर के बाहर घड़ी को देखने वालों की कतार लगी रही. पांच साल पहले एप्पल ने आईपैड लॉन्च किया था. इसके बाद से एप्पल का कोई नया उत्पाद बाजार में नहीं आया है. हर साल एप्पल आईफोन का नया संस्करण बाजार में लाता रहा है.
उत्साह के साथ
दरवाजा खोलते ही एप्पल के स्टाफ ने लोगों का खूब उत्साह के साथ स्वागत किया. माना जा रहा है कि एप्पल वॉच बाजार में मौजूद हर स्मार्ट वॉच को कड़ी टक्कर दे सकती है. फिलहाल लोग इसे ऑनलाइन ही ऑर्डर कर सकते हैं. शिपमेंट 24 अप्रैल से शुरू होगी.
महंगी घड़ी
दाम 349 डॉलर से शुरू होते है. लग्जरी वॉच के शौकीन सोने की एप्पल वॉच भी ऑर्डर कर सकते हैं. इसके लिए 17 हजार डॉलर तक चुकाने पड़ सकते हैं. टोक्यो में मीडिया के लिए खास तौर से डिस्प्ले पर लगी एप्पल वॉच.
बर्लिन में डिस्प्ले
एप्पल वॉच कई रंगों में उपलब्ध है. बर्लिन और लंदन में भीड़ का आलम यह था कि केवल घड़ी को देखने के लिए ही लोगों ने एप्पल स्टोर में अपॉइंटमेंट लिए थे. सिर्फ घड़ी को देखने की बुकिंग ही कई महीनों पहले शुरू हो गयी थी.
थोड़ा सब्र और
जापान के एक स्टोर में एक वक्त पर बीस ही लोगों को घड़ी पहनने की अनुमति थी. घड़ी किसकी कलाई पर जाएगी यह लॉटरी के जरिए तय किया गया. लोग इस बात से निराश दिखे कि वे घड़ी अपने साथ घर नहीं ले जा सकते.
स्टाइल के साथ
बीजिंग के स्टोर में एप्पल वॉच को कुछ इस अंदाज में सजा कर रखा गया है. घड़ी का स्पोर्ट्स एडीशन करीब 500 डॉलर का है. एक ऐसी मशीन जो आपकी गतिविधियों को रिकॉर्ड करेगी और आप स्क्रीन पर उसे देख सकेंगे.
ऐसी दीवानगी
टोक्यो के स्टोर में एप्पल वॉच का एक फैन. अधिकतर लोग घड़ी को ऑनलाइन ऑर्डर करने से पहले उसे पहन कर अपना साइज और बैंड का मॉडल और रंग सुनिश्चित कर लेना चाहते हैं.
एप्पल का सपना
अगर आप यह तस्वीर अपने आईपैड पर देख रहे हैं, तो यह अनोखी है क्योंकि आप एप्पल वॉच को आईफोन के लेंस के जरिए आईपैड पर देख रहे हैं.