वजन कम नहीं हुआ तो ठोका मुकदमा
३ अक्टूबर २०१०मलयाली अदाकारा इस मामले को लेकर स्थानीय अदालत में पहुंची और कहा कि इस हेल्थ क्लब पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. परवीना नाम की अदाकारा ने एर्नाकुलम की अदालत में याचिका दायर की है कि जहां उन्होंने अपना वजन घटाने के लिए फिटनेस क्लब ज्वाइन किया था. वादे के मुताबिक उनका वजन कम नहीं हुआ.
अदाकारा ने कहा कि उन्हें इलाज और दवाइयों में कुल डेढ़ लाख रुपये का खर्च आया.
कोची के हेल्थ क्लिनिक ने विज्ञापन में दावा किया कि उसके पास ऐसी दवाई है जो घंटों में वजन कम कर देती है. स्पेशलिटी फिटनेस सेंटर ने ये भी दावा किया कि उनके यहां कई मलयाली और तमिल अदाकार भी आते हैं.
परवीना का दावा है कि इस फिटनेस सेंटर ने वहां आ रहे लोगों के फोटो बिना उनकी मर्जी के इस्तेमाल किए.
परवीना की शिकायत पर स्थानीय पुलिस ने क्लिनिक और उसके मालिक के घर की तलाशी ली और कई कागजात सहित कंप्यूटर की हार्ड डिस्क जब्त कर ली. पुलिस का कहना है कि मेडिकल काउंसिल की अनुमति के बिना कई फिटनेस सेंटर खुल गए हैं जो पर्यटकों और लोगों को लुभाने की कोशिश में हैं.
रिपोर्टः पीटीआई/आभा एम
संपादनः एन रंजन