वरुण गांधी के ख़िलाफ़ चार्जशीट दायर
१५ जुलाई २००९उत्तर प्रदेश पुलिस ने बताया कि वरुण गांधी पर लोकसभा चुनाव से पहले मार्च में पीलीभीत में भड़काऊ भाषण देने के आरोप हैं और इसी मुद्दे पर उनके ख़िलाफ़ पीलीभीत के चीफ़ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में चार्जशीट दायर की गई है.
इसके बाद चीफ़ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने वरुण गांधी को 17 अगस्त को अदालत में पेश होने के आदेश दिए हैं. उसी दिन इस मामले की अगली सुनवाई होनी है.
सरकारी सूत्रों ने बताया कि बुधवार दोपहर जांच अधिकारी मणिराम राव ने चार्जशीट दायर कर दी. इस सिलसिले में बारखेड़ा थाने में मामला दर्ज था. वरुण गांधी पर 17 मार्च को पीलीभीत में धर्म विशेष के ख़िलाफ़ बेहद भड़काऊ भाषण देने का आरोप है.
इसके बाद वरुण गांधी को 29 मार्च को गिरफ़्तार कर लिया गया था और उन्हें कई दिनों तक जेल में रहना पड़ा. बाद में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर उन्हें ज़मानत मिल गई और फ़िलहाल वह ज़मानत पर हैं. हालांकि इस बीच हुए लोकसभा चुनाव में उन्हें पीलीभीत से जीत मिली है.
चुनाव के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने 3 जुलाई को पुलिस को इस बात की इजाज़त दे दी कि वह वरुण गांधी के ख़िलाफ़ चार्जशीट दायर कर सकती है. चार्जशीट दायर होने के बाद अधिकारियों ने बताया कि मौखिक साक्ष्य के आधार पर बीजेपी नेता वरुण गांधी के ख़िलाफ़ पीलीभीत के मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में चार्जशीट दायर की गई है और उन पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप है.
उधर, बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने क़ानून में विश्वास जताया है और कहा है कि वह इसके लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि क़ानून पर भरोसा करके ही उन्होंने अदालत में आत्मसमर्पण किया था. वकीलों का कहना है कि आरोप साबित होने पर इस मामले में तीन साल तक की सज़ा मिल सकती है.
रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल
संपादनः एम गोपालाकृष्णन