वर्ल्ड कप: फैन्स की एक से एक तस्वीरें
फुटबॉल का वर्ल्ड कप अपने आप में एक बड़े जश्न से कम नहीं होता. लोग मैदान में सिर्फ मैच देखने नहीं, बल्कि मैच के उत्सव को मनाने जाते हैं. देखिए लोगों के रोमांच की एक से एक तस्वीरें..
शैतान खुश हुआ
बेल्जियम का यह फैन मुंह पर मुखौटा लगा कर स्टेडियम पहुंचा. जापान के खिलाफ मैच जीतने पर अपनी खुशी का इजहार करता हुआ.
ट्रॉफी नहीं इंसान
जरा ध्यान से देखिए, इस महिला के हाथों में वर्ल्ड कप की ट्रॉफी नही है, बल्कि यह बॉडी पेंटिंग किए हुए एक व्यक्ति का सर चूम रही है.
रंग बिरंगे चेहरे
ऐसे कम ही फैन्स दिखेंगे जो चेहरे पर अपने देश का झंडा पेंट किए बिना स्टेडियम पहुंच जाएं और कुछ तो इससे पूरा चेहरा ही ढंक लेते हैं.
दीवाना
ये जनाब सिर्फ मेक्सिको का झंडा ही ले कर नहीं आए हैं, बल्कि खुद ही अपने देश की एक झांकी बन गए हैं. मैच की दीवानगी हो तो ऐसी!
होंठों पर तू
महिला फैन्स अकसर अपने देश के झंडे के रंग वाले नेल पेंट लगती हैं लेकिन लिपस्टिक भी वैसी ही, यह तो अनोखा है. ये डेनमार्क की फैन हैं.
रंग हों तो ऐसे
ये हैं ब्राजील के फैन जो मैच शुरू होने से पहले अपना उत्साह जाहिर कर रहे हैं. इन्होंने पूरी पोशाक ही ब्राजील के झंडे के रंगों वाली बनाई है.
है न मजेदार!
जापान का झंडा सफेद रंग का होता है जिस पर लाल रंग का एक गोला बना होता है. इस फैन ने बेहतरीन रूप से अपने झंडे का प्रदर्शन किया है.
नेल आर्ट
मैच की तैयारी यूं ही झटपट नहीं हो जाती. फैन कई कई घंटों इन तैयारियों में बिताते हैं. इस नेल आर्ट के लिए तो शायद पार्लर भी जाना पड़ा हो.
पूरा हुलिया
स्टेडियम का नजारा किसी कार्निवल से कम नहीं लगता. रंगे हुए चेहरे, चश्मे, नकली बाल, टोपी. बड़ी फुर्सत से पूरा हुलिया तैयार करना पड़ता है.
हल्क?
बाप बेटे की यह जोड़ी क्वॉलिफाइंग मैच के दौरान इतना तैयार हो कर स्टेडियम पहुंची. जी नहीं, इनके सर पर भारत का नहीं, ईरान का झंडा है.