वर्ल्ड कपः इंग्लैंड को श्रीलंका ने धोया
२६ मार्च २०११श्रीलंका को 230 रनों का लक्ष्य दिया गया जिसे ओपनर थारंगा ने 102 और दिलशान 108 रनों के योगदान के साथ पूरा कर लिया. शानदार बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 230 रनों का लक्ष्य बिना कोई विकेट खोए 39.3 ओवर में ही पूरा कर लिया.
कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेलते हुए उपुल थारंगा ने 12 चौकों और 1 छक्के की मदद से 102 रन बनाए. वहीं तिलकरत्ने दिलशान ने 10 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 108 रनों का योगदान दिया. अब मेजबान मंगलवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड से भिड़ेंगे.
इंग्लैंड ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 229 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा 86 रनों का योगदान जोनैथन ट्रॉट ने दिया. मुरलीथरन की गेंद पर वह महेला जयवर्धने के हाथों कैच आउट हुए. ट्रॉट के अलावा सिर्फ मॉर्गन अर्धशतक बना सके. इसके अलावा रवि बोपारा ने 31 रनों का योगदान दिया.
वैसे इंग्लैंड को जमने में काफी समय लगा. शुरुआती ओवरों में रन बनाने के लिए उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा. ओपनर एंड्र्यू स्ट्रॉस और इयान बेल कुल 30 ही रन जोड़ पाए. स्ट्रॉस को पांच रन पर ही तिलकरत्ने ने बोल्ड कर दिया.
श्रीलंका की फील्डिंग काफी ढीली रही और उन्होंने कई कैच भी छोड़े. अगर श्रीलंका ने कैच नहीं छोड़े होते तो शायद इंग्लैंड की टीम 200 रन भी पूरे नहीं कर पाती.
रिपोर्टः आभा एम
संपादनः एम गोपालकृष्णन