आपदा
वीडियो: सोच से भी भयानक पटाखों की आग
८ फ़रवरी २०१७विज्ञापन
भारत समेत दुनिया भर में हर साल पटाखों की फैक्ट्री या दुकानों में आग लगने के कुछ मामले सामने आ ही जाते हैं. ये आग पल भर में सब कुछ खाक कर देती है. असल में पटाखों के भीतर बारूद होता है और बाहर कागज. ये दोनों ही बहुत ज्वलनशील हैं. बारूद धमाके के साथ बहुत ज्यादा तापमान पैदा करता है और उस गर्मी से कागज धधकने लगता है.
यूट्यूब पर डाले गए इस वीडियो में 10 लाख पटाखों में आग लगाने का दावा किया गया है. शुरू में लगा कि छोटे मोटे पटाखों से क्या होगा, लेकिन 54 सेकेंड के भीतर ही एक डरावना मंजर सामने आया. पूरा इलाका विषैले धुएं से भर गया. आस पास मौजूद कई चीजें झुलस गईं.