1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

शादी के सूत्र में बंधे विलियम और केट

२९ अप्रैल २०११

प्रिंस विलियम और कैथरीन शादी के बंधन में बंध गए हैं. एक दूसरे का आजीवन साथ देने के वादे के साथ दोनों ने एक दूसरे को अंगूठी पहनाई. दुनिया भर में लाखों लोग बने इस शादी के गवाह.

https://p.dw.com/p/116Ii
तस्वीर: AP

बेसब्री से इंतजार करते हुए फैन्स ने होटल से बाहर निकलती केट का जोरदार स्वागत किया. केट के शादी के गाउन को लेकर लोगों में भारी उत्सुकता थी. सुंदर, शालीन और सफेद गाउन में केट हैं. पारदर्शी घूंघट उनके चेहरे की शोभा और बढ़ा रहा है. सारा बर्टन ने अलेक्जेंडर मैक क्वीन में केट की शादी का गाउन डिजाइन किया है.

प्रिंस विलियम लाल रंग की शाही पोशाक में चर्च पहुंचे. प्रिंस विलियम और केट को ड्यूक और डचेस ऑफ कैम्ब्रिज घोषित कर दिया गया है. ब्रिटिश मीडिया विलियम को भविष्य के राजा के तौर पर संबोधित कर रहा है.

विलियम और केट की शादी के लिए 1900 मेहमान वेस्टमिन्स्टर एबे पहुंचे हैं. यह 1066 में राजा विलियम की ताजपोशी के बाद से ब्रिटेन के सम्राटों की ताजपोशी का केंद्र रहा है.

मेहमानों में डेविड और विक्टोरिया बेकहम और गायक एल्टन जॉन के अलावा दुनियाभर के शाही मेहमान, राजनीतिज्ञ, विदेशी राजदूत और शाही जोड़े के दोस्त शामिल हुए हैं.

रिपोर्टः आभा मोंढे

संपादनः उज्ज्वल भट्टाचार्य

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी