1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

शाही शादी में गांव के कसाई, पोस्टमैन को बुलावा

२४ अप्रैल २०११

प्रिंस विलियम और केट मिडलटन का विवाह समारोह अगले शुक्रवार 29 अप्रैल को है. सदी की इस शादी के लिए आमंत्रण की सूची जारी कर दी गई है. इनमें कई स्टार खिलाड़ी, संगीतकार, और विदेशी नेता शामिल हैं.

https://p.dw.com/p/1135T
29 अप्रैल 2011 को शाही शादीतस्वीर: picture alliance / empics

संगीतकार और गायक एल्टन जॉन, डेविड बेकहम, उनकी पत्नी विक्टोरिया और मिस्टर बीन के नाम से मशहूर कलाकार रोवन एटकिन्सन वेस्टमिन्स्टर एबे में होने वाली शाही शादी में अतिथि हैं. साथ ही अफगानिस्तान और इराक में मारे गए ब्रिटिश सैनिकों के परिवारों को भी शादी में बुलाया गया है.

शादी में बैठक व्यवस्था की भी जानकारी दी गई है. पहली लाइन में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय और शाही परिवार के वरिष्ठ लोग होंगे. दूसरी तरफ की पहली लाइन में केट के परिजन बैठेंगे.

Flash-Galerie Hochzeit Kate Middleton Prinz William England
केट मिडलटन और प्रिंस विलियम का आकर्षणतस्वीर: picture-alliance/dpa

विलियम की मां डायना के परिवार के लोग मिडलटन परिवार के पीछे बैंठेंगे. लेकिन जैसा कि अपेक्षित था, विलियम की आंटी और प्रिंस एन्ड्र्यू की पूर्व पत्नी सारा फर्ग्युसन को शादी में नहीं बुलाया गया है.

विलियम के अधिकारिक निवास सेंट जेम्स ने जानकारी दी है कि ब्रुनेई, थाईलैंड, मोरक्को और स्विट्जरलैंड से 40 लोग शादी में निश्चित हिस्सा लेंगे.

बहरीन के प्रिंस सलमान भी शादी में उपस्थित रहेंगे हालांकि कहा जा रहा था कि खाड़ी देशों के शासक विरोध प्रदर्शनों के कारण शादी में नहीं आएंगे. कंबोडियाई राजा नोरोदोम सिंहमोनी शादी में नहीं आ सकेंगे. हालांकि ब्रिटेन ने इसकी पुष्टि नहीं की है.

चूंकि शादी सरकारी समारोह नहीं है इसलिए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को न्योता नहीं दिया गया है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया की प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड, न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री जॉन की और 15 कॉमनवेल्थ देशों से गवर्नर जनरल बुलाए गए हैं. स्कॉटलैंड, वेल्स, उत्तरी आयरलैंड के प्रमुख नेताओं को बुलाया गया है.

Jahresrückblick 2010 International November Großbritannien Verlobung bei den Windsors
तस्वीर: picture alliance/dpa

विलियम के साथ अफगानिस्तान की लड़ाई में तैनात लांस कॉर्पोरल मार्टिन कॉम्पटन भी शादी में उपस्थित होंगे. 2006 में वह एक हमले में बुरी तरह से जल गए थे और उन्होंने अपने कान और नाक खो दिए.

अधिकतर अतिथि विलियम और केट के निजी दोस्त हैं. केट ने अपने पैतृक शहर बकलबरी से एक कसाई, पोस्टमैन और सब्जी बेचने वाले व्यक्ति को शादी में बुलाया है.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः एमजी

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी