श्रीलंका में 10 दिन की इमरजेंसी
६ मार्च २०१८हिंद महासागर पर बसे द्वीप कैनेडी में सोमवार को बौद्ध और मुस्लिम समुदाय के बीच हिंसक संघर्ष हुआ. सेंट्रल कैनेडी जिले में हुई हिंसा की खबर फैलने के 24 घंटे बाद सरकार ने पूरे देश में 10 दिन का आपातकाल लागू कर दिया. कैनेडी में सेना और अतिरिक्त पुलिस भेजी गई है. जिले में कर्फ्यू भी लगाया गया है.
श्रीलंका में बौद्ध और मुस्लिम समुदाय के बीच बीते साल से ही तनाव बढ़ रहा था. कुछ कट्टर बौद्ध संगठनों का आरोप है कि जबरन धर्म परिवर्तन कराकर लोगों को मुसलमान बनाया जा रहा है. कुछ ऐतिहासिक बौद्ध उपासना स्थलों में तोड़ फोड़ करने के आरोप भी लगाए जा रहे हैं. रोहिंग्या मुसलमानों को श्रीलंका में शरण दिए जाने का भी बीते साल काफी विरोध हुआ.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स से बात करते हुए सरकार के प्रवक्ता दयासिरी जयाशेकरा ने कहा, "खास कैबिनेट मीटिंग में 10 दिन की इमरजेंसी लगाने का फैसला किया गया ताकि सांप्रदायिक हिंसा को देश के दूसरे भागों में फैलने से रोका जा सके."
सरकार सोशल मीडिया पर अफवाह फैलानों वालों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि हिंसा को बढ़ावा देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ओएसजे/एनआर (रॉयटर्स)