सचिन सहवाग में क्रिकेटर ऑफ द ईयर कौन?
२१ सितम्बर २०१०टेस्ट क्रिकेटर ऑफ ईयर के दावेदारों में चौथा नाम दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन का है जबकि क्रिकेटर ऑफ ईयर के लिए चौथा नाम इंग्लैंड के ग्रीम स्वान का है. सचिन तेंदुलकर वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर के लिए भी दावेदार हैं. खास बात यह है कि भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस बार किसी भी पुरस्कार के दावेदार नहीं हैं.
टी-20 इंटरनेशनल परफॉर्मेंस ऑफ द ईयर के लिए जिन लोगों के बीच मुकाबला है उनमें न्यूजीलैंड के ब्रैंडेन मैक्कुलम, ऑस्ट्रेलिया के माइकल हसी, श्रीलंका के महेला जयवर्धने और दक्षिण अफ्रीका के रेयान मैकलारेन हैं.
बैंगलोर में छह अक्टूबर को ये पुरस्कार एक समारोह के दौरान दिए जाएंगे. आईसीसी पुरस्कार फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल क्रिकेटर्स एसोसिएशन के साथ मिलकर दिए जाते हैं. पुरस्कार के लिए नाम पर अंतिम फैसला 25 सदस्यो की एक स्वतंत्र एकेडमी करती है.
इस बार के आईसीसी पुरस्कारों में नौ व्यक्तिगत पुरस्कार हैं जिनमें दो पुरस्कारों के लिए खिलाड़ियों के नाम का चुनाव जनता करेंगी. इसका नाम है एलजी पीपुल्स च्वाइस अवॉर्ड. इसके अलावा टेस्ट और वनडे के लिए भी टीम ऑफ द ईयर का पुरस्कार है.
इस बीच ऑस्ट्रेलिया की विश्वविजेता महिला क्रिकेट टीम की सदस्य रहीं शैली निश्चके और एलीसी पेरी को वूमेन क्रिकेटर ऑफ ईयर के खिताब के लिए नामांकित किया गया है. इनके अलावा वेस्ट इंडीज की स्टेफेनी टेलर और इंगलैंड की कैथरीन ब्रंट भी पुरस्कार की दावेदारों में शामिल है.
इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर अवॉर्ड के लिए इंग्लैंड के स्टीवन फिन, श्रीलंका के अंगेलो मैथ्यू, ऑस्ट्रेलिया के टिम पाइन और पाकिस्तान के उमर अकमल कतार में हैं.
रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन
संपादनः ए कुमार