सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली कंपनियां
कोरोना महामारी के कारण 2020 अर्थव्यवस्था के लिए मुश्किल साल रहा. लेकिन टेक और बैंकिंग कंपनियों ने इस दौरान जमकर मुनाफा कमाया. फोर्ब्स के मुताबिक पिछले साल ये दुनिया की सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली कंपनियां रहीं.
नंबर 8: चायना कंस्ट्रक्शन बैंक
चायना कंस्ट्रक्शन बैंक देश के चार सबसे बड़े बैंकों में से एक है. बाजार पूंजी के हिसाब से 2015 में यह दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा बैंक था. इसकी 13 हजार से ज्यादा शाखाएं हैं. फोर्ब्स पत्रिका के मुताबिक 2020 में इसने 39.3 अरब अमेरिकी डॉलर का मुनाफा कमाया.
नंबर 7: अल्फाबेट
अल्फाबेट अलग-अलग कंपनियों का एक समूह है. इस समूह की सबसे बड़ी कंपनी है गूगल. 2 अक्टूबर 2015 को गूगल और उससे जुड़ी छोटी-बड़ी कंपनियों को मिलाकर इसकी स्थापना की गई थी. 2020 में इसने 40.3 अरब डॉलर का मुनाफा कमाया.
नंबर 6: जेपी मॉर्गन चेज
अमेरिका का इंवेस्टमेंट बैंक अपनी स्थापना के 20 साल पूरे कर चुका है. न्यूयॉर्क में मुख्यालय से कामकाज करने वाला यह बैंक 2020 में दुनिया के सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाले बैंकों में से एक रहा. इसने 40.4 अरब डॉलर का लाभ कमाया.
नंबर 5: बर्कशर हैथवे इंक
मशहूर निवेशक वॉरेन बफेट की कंपनी बर्कशर हैथवे बहुत सी कंपनियों का एक संघ है. 2020 में 42.5 अरब मुनाफा कमाकर यह पांचवें नंबर पर रही है.
नंबर 4: आईसीबीसी
इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल बैंक ऑफ चायना (ICBC) एक बहुराष्ट्रीय बैंक है जिसका मालिकाना हक चीन की सरकार के पास है. 1984 में स्थापित इस बैंक की अनुमानित पूंजी विकीपीडिया पर 2018 में 4027 अरब अमेरिकी डॉलर बताई गई थी. फोर्ब्स के मुताबिक 2020 में इसने 45.8 अरब डॉलर का मुनाफा कमाया.
नंबर 3: सऊदी अरामको
सऊदी अरब की सरकारी तेल कंपनी अरामको रेवेन्यू में दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है. मुनाफे के मामले में 2020 में यह टॉप थ्री में शामिल हुई है. फोर्ब्स के मुताबिक इसका मुनाफा 49.3 अरब डॉलर रहा.
नंबर 2: माइक्रोसॉफ्ट
पिछले साल 51.3 अरब डॉलर का मुनाफा कमाकर माइक्रोसॉफ्ट दूसरे नंबर पर रही. भारतीय मूल के सत्य नडेला पिछले सात साल से हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर डेवलप करने वाली इस कंपनी के सीईओ हैं.
नंबर 1: एप्पल
टेक कंपनी एप्पल दुनिया की सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली कंपनी रही है. कैलिफॉर्निया में अपने मुख्यालय से दुनियाभर की करोड़ों जेबों पर राज करने वाली इस कंपनी ने इसी साल 1 अप्रैल को अपनी स्थापना के 45 साल पूरे किए हैं. 2020 में इसने 63.9 अरब डॉलर का मुनाफा कमाया.