सबसे महंगा पेंटर
१३ अक्टूबर २०१२सोदबी नीलामी घर ने शुक्रवार देर शाम नीलामी शुरू की. बोलीदारों के सामने जर्मन कलाकार गेरहार्ड रिष्टर की पेटिंग 'अबस्ट्राक्टे्स बिल्ड (809-4)' रखी गई. सोदबी के मुताबिक नीलामी शुरू होने के पांच मिनट के भीतर ही एक व्यक्ति ने 3.42 करोड़ डॉलर की बोली लगा दी. इतनी बोली सुनते ही बाकी बोलीदार चुप्प हो गये और नीलामी घर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा.
नीलामी से पहले अनुमान लगाया जा रहा था कि रिष्टर की यह पेटिंग 1.4 से 1.9 करोड़ डॉलर में बिकेगी. पेंटिंग लाल, पीले और काले ऑयल पेंट से रची गई है. सोदबी के वरिष्ठ निदेशक और सेल्स के प्रमुख अलेक्स ब्रांचिक के मुताबिक रिष्टर की अद्वितीय कला ने नीलामी को ऐतिहासिक बना दिया.
जर्मन भाषा में अबस्ट्राक्टे्स बिल्ड का मतलब है अमूर्त तस्वीर. यह पेंटिंग ब्रिटेन के गिटारवादक एरिक क्लैप्टन ने बेची. इससे पहले 'फ्लैग' नाम की कलाकृति किसी जीवित कलाकार की सबसे महंगी पेटिंग थी. जैस्पर जॉन्स की फ्लैग पेटिंग 2010 में न्यूयॉर्क में 2.86 करोड़ डॉलर में बिकी.
बीते पांच साल से दुनिया आर्थिक मंदी की चपेट में है, लेकिन कला के बाजार में इसका कोई असर नहीं देखा जा रहा है. वैश्विक अर्थव्यवस्था के धंसने के बावजूद कला के बाजार में नायाब कलाकृतियों को अभूतपूर्व कीमत मिल रही है.
ओएसजे/एमजे (रॉयटर्स, एएफपी)