समरसेट के सुपैया ने भारत को चौंकाया
१६ जुलाई २०११तीन दिवसीय अभ्यास मैच के पहले दिन इंग्लैंड के कप्तान और समरसेट के सलामी बल्लेबाज एंड्र्यू स्ट्रॉस व अरुल सुपैया ने टीम इंडिया के गेंदबाजों को रुला कर रख दिया. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 101 रन की साझीदारी हुई. स्ट्रॉस ने 78 रन बनाए.
28वें ओवर में बड़ी कोशिशों के बाद अमित मिश्रा ने भारत को पहली सफलता दिलाई. मिश्रा ने स्ट्रॉस को पैवेलियन भेजा. लेकिन स्ट्रॉस के आउट होने का समरसेट की सेहत पर कोई असर नहीं पड़ा. दूसरे छोर अड़े दाएं हाथ के बल्लेबाज अरुल सुपैया ने जहीर खान, श्रीसंत, मिश्रा और मुनाफ पटेल जैसे गेंदबाजों को कोई राहत नहीं दी. मलेशिया में पैदा हुए सुपैया ने दर्शनीय शॉट्स की झड़ी लगाते हुए शानदार शतक बनाया.
सुपैया और निक कॉम्पटन के बीच दूसरे विकेट के लिए 223 रन की साझीदारी हुई. कॉम्पटन दुर्भाग्यशाली रहे. 88 के स्कोर पर सुरेश रैना की गेंद पर वह युवराज को कैच थमा बैठे. कॉम्पटन बारिश से प्रभावित पहले दिन खेल के आखिरी सत्र में आउट हुए.
फिलहाल क्रीज पर 145 रन बना चुके सुपैया और क्रिस जोन्स हैं. माना जा रहा है कि समरसेट शनिवार दोपहर तक बल्लेबाजी कर टीम इंडिया के सामने बड़ी चुनौती रखेगा. दुनिया की नंबर एक टीम को दौर की सधी शुरुआत करने के लिए या तो समरसेट से ज्यादा रन बनाने होंगे या ऑल आउट होने से बचना होगा. टीम महेंद्र सिंह धोनी, वीवीएस लक्ष्मण, हरभजन सिंह और ईशांत शर्मा के बिना मैदान पर उतरी है.
रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह
संपादन: आभा एम