सिरी के साथ म्यूजिक का मजा
२२ जनवरी २०१६विज्ञापन
इस वीडियो को यूट्यूब पर अभी इतनी तवज्जो नहीं मिली है लेकिन अगर फेसबुक के आंकड़ों को देखा जाए तो इसे 50,000 से भी ज्यादा बार लाइक किया गया है और 60,000 से ज्यादा बार इसे शेयर किया जा चुका है. एप्पल के सिरी के साथ जिस ट्रिक का इस्तेमाल इन तीन युवाओं ने किया है, वह नई नहीं है. लेकिन इस ट्रिक को संगीत में बदल देना मजेदार है. दरअसल सिरी से पूछा जाता है कि एक ट्रिलियन को दस बार गुणा किया जाए, तो नतीजा क्या होगा. इसका जवाब इतनी लंबी संख्या है कि सिरी जीरो जीरो जीरो बोलती ही चली जाती है. इसी जीरो जीरो को जूक बॉक्स की तरह इस्तेमाल कर लड़कियां गाना गाने लगती हैं. यह सुनने में कितना मजेदार लगता है, यह आप खुद ही वीडियो देख कर पता कर लें.