1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सीरिया में बुरके पर प्रतिबंध

२० जुलाई २०१०

सीरिया ने सरकारी और ग़ैर सरकारी विश्वविद्यालयों में बुरका पहनने पर रोक लगा दी है. यह प्रतिबंध विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों के अलावा वहां काम करने वाले शिक्षकों और कर्मचारियों पर भी लागू होगा.

https://p.dw.com/p/OPWM
सीरिया की छवि के खिलाफ है बुर्का!तस्वीर: AP

विश्वविद्यालयों में बुरके पर प्रतिबंध लगाने वाला सीरिया सरकार का निर्देश देश के उच्च शिक्षा मंत्री ग़ैथ बराकात ने जारी किया है. एक सरकारी अधिकारी ने बताया है कि सभी विश्वविद्यालयों को नक़ाब पहनने वाली महिलाओं का नाम न लिखने के निर्देश दिए गए हैं. निर्देश में कहा गया है कि कुछ महिलाओं द्वारा चेहरे को ढकने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला वाला नक़ाब "शैक्षणिक परंपराओं के मूल्यों और नैतिकताओं के प्रतिकूल है."

अधिकारी ने कहा है कि नक़ाब पर प्रतिबंध लगाने का फ़ैसला सीरिया की धर्मनिरपेक्ष छवि की रक्षा के लिए किया गया है. सरकार की नई नीति के तहत सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाली सैकड़ों प्राइमरी शिक्षकों को जो नक़ाब पहनती थीं, पिछले महीने स्कूल से हटाकर प्रशासनिक पदों पर ट्रांसफर कर दिया गया है.

सरकारी समाचार एजेंसी साना ने नक़ाब पर प्रतिबंध की ख़बर में कहा है कि उच्च शिक्षा मंत्रालय को विश्वविद्यालय के बहुत से छात्रों और उनके अभिभावकों की शिक़ायत मिली थी जिसमें नक़ाब पर रोक लगाने की मांग की गई थी. यह प्रतिबंध उन महिलाओं पर लागू होगा जो पूरे चेहरे को ढकने वाला नक़ाब पहनती हैं न कि उन महिलाओं पर जो सिर्फ़ बाल को ढकने वाला स्कार्फ़ या हिजाब पहनती हैं.

नक़ाब पहनना सीरिया में आम नहीं है लेकिन हाल के दिनों में नक़ाब पहनने वालों की संख्या बढ़ी है. यूरोप के कई देशों में भी इस समय नक़ाब और बुरके पर प्रतिबंध लगाने की बहस चल रही है.

रिपोर्ट: एजेंसिया/महेश झा

संपादन: वी कुमार