यूनिलीवर कहेगी "सामान्य" को अलविदा
९ मार्च २०२१यूनिलीवर ने यह भी कहा कि वो अपने विज्ञापनों में अपने मॉडलों के शरीर की बनावट और त्वचा के रंग को डिजिटल तरीके से बदलने की प्रथा को भी खत्म कर देगी. यूनिलीवर दुनिया के सबसे बड़े विज्ञापनदाताओं में से है, लेकिन हाल ही में उसे अपने विज्ञापनों की वजह से काफी आलोचना का सामना करना पड़ा है. कंपनी अब इन आलोचनाओं को शांत करने का प्रयास कर रही है.
कंपनी के सौंदर्य उत्पादों के विभाग के अध्यक्ष सनी जैन ने रॉयटर्स को बताया, "हमें यह अहसास है कि सिर्फ "सामान्य" शब्द हटा देने भर से समस्या हल नहीं हो जाएगी, लेकिन हमारा मानना है कि यह सौंदर्य की ज्यादा समावेशी परिभाषा की तरफ बढ़ने की दिशा में एक कदम है."
दुनिया भर में कंपनी के एक दर्जन से भी ज्यादा उत्पादों पर से त्वचा और बालों के प्रकार का विवरण देने के लिए "सामान्य" शब्द को हटा दिया जाएगा और उसकी जगह शैम्पू के लिए "स्लेटी बाल" या त्वचा की क्रीमों के लिए "नमी फिर से भरने वाली" जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया जाएगा.
कंपनी ने बताया कि उसने पूरी दुनिया में करीब 10,000 लोगों के बीच एक सर्वेक्षण करवाया था जिसमें आधे से भी ज्यादा लोगों ने कहा कि त्वचा या बालों के लिए "सामान्य" शब्द का इस्तेमाल करने से लोगों को भेदभाव महसूस होता है. सत्तर प्रतिशत लोगों ने कहा कि विज्ञापनों में इस शब्द के इस्तेमाल से नकारात्मक असर पड़ता है.
कंपनी ने यह भी कहा कि वो अपने मॉडलों और अपने इन्फ्लुएंसरों के शरीर के आकार, डील-डॉल, अनुपात और त्वचा के रंग को डिजिटल रूप से बदलना भी बंद कर देगी. इस कदम की शुरुआत कंपनी ने अपने लोकप्रिय साबुन डव के साथ 2018 में ही कर दी थी.
पिछले साल कंपनी को भारत में अपनी क्रीम "फेयर एंड लवली" को लेकर उपभोक्ताओं के गुस्से का सामना करना पड़ा था. कई लोगों ने कहा था कि कंपनी गहरे रंग की त्वचा को लेकर नकारात्मक रूप से रूढ़वादी छवि बना रही थी. इसके बाद कंपनी ने क्रीम का नाम बदल कर "ग्लो एंड लवली" कर दिया था.
2017 में कंपनी को अपने डव बॉडी वॉश उत्पाद के एक विज्ञापन को लेकर सोशल मीडिया पर काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी. विज्ञापन में एक अश्वेत महिला को दिखाया गया जो अपनी टी-शर्ट उतारते ही एक श्वेत महिला के रूप में नजर आने लगती है. हाल ही में दक्षिण अफ्रीका में कंपनी के ट्रेसमे उत्पादों के खिलाफ भी आलोचना हुई थी, जिसके बाद उसने देश में सभी दुकानों से इन उत्पादों को हटा लिया था.
सीके/एए (रॉयटर्स)
__________________________
हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore