सुरों की मलिका लता मंगेशकर
भारत रत्न लता मंगेशकर 85 साल की हो गई हैं. जीवन के इस पड़ाव पर भी वह ऊर्जा से ओत प्रोत हैं. देखें उनकी कुछ तस्वीरें
28 सितंबर 1929 के दिन लता मंगेशकर मध्यप्रदेश के इंदौर में सिख मोहल्ला में मराठी परिवार में पैदा हुई. उनके पिता दीनानाथ मंगेशकर मूलतः गोवा के रहने वाले थे और शास्त्रीय गायक थे.
अपने पिता से संगीत की शुरुआती शिक्षा लेने के बाद लता ताई ने उस्ताद अमानत अली खां भिंडीबाजारवाले से शास्त्रीय संगीत की शिक्षा लेना शुरू की.
स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर ने 30 से ज्यादा भारतीय और दुनिया की भाषाओं में गीत गाए हैं. लता जी का पहला हिन्दी गीत 1943 में बनी गजाभाऊ नाम की मराठी फिल्म में था जिसके बोल 'माता एक सपूत की दुनिया बदल दे तू' थे.
21 सितंबर 2007 को लता ताई विश्व संगीत दिवस के मौके पर सादगी एल्बम के लॉन्चिंग समारोह में. 1974 से 1991 के बीच सबसे ज्यादा रिकॉर्डिंग करने के लिए लता मंगेशकर का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी है.
लता ताई खुद तो अपना जन्मदिन नहीं मनाती लेकिन उनके चाहने वाले उन्हें याद जरूर करते हैं. उन्हें शुभकामनाएं भेजते हैं. गायिका अलका याज्ञनिक ने सुरों के जरिए लता ताई को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की.
लता मंगेशकर ने पहली बार 27 जनवरी 1963 को "ऐ मेरे वतन के लोगो" गीत गाया था. यह गीत उन्होंने देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के सामने गाया था. गीत की 51वीं वर्षगांठ पर मुंबई में एक लाख लोगोँ ने लता मंगेशकर के साथ मशहूर गीत गाया.