सोनिया और क्वात्रोकी में गहरी दोस्ती: बीजेपी
९ जनवरी २०११आडवाणी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और बोफोर्स सौदे में दलाली का आरोप झेल रहे ओतावियो क्वात्रोकी के रिश्तों पर सवाल उठाए. "सोनिया गांधी और क्वात्रोकी के बीच गहरी दोस्ती है. वो नियमित रूप से उनके घर आते थे. मैं किसी व्यक्ति के खिलाफ आरोप नहीं लगा रहा हूं लेकिन लोगों को पता चलना चाहिए कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमारी छवि को धक्का पहुंचा है. यह साफ है कि सरकार ने ही बोफोर्स जांच को दबाया."
आडवाणी का कहना है कि इन्कम टैक्स ट्राइब्यूनल ने भी कह दिया है कि क्वात्रोकी ने बोफोर्स सौदे में दलाली खाई और उस पर टैक्स दिया जाना चाहिए लेकिन सीबीआई मामले को दबा रही है.
2जी स्पेक्ट्रम, कॉमनवेल्थ गेम्स, आदर्श घोटालों पर कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए आडवाणी ने कहा कि देश में 2014 से पहले चुनाव हो सकते हैं. आडवाणी के मुताबिक देश एक अहम राजनीतिक मोड़ पर आ खड़ा हुआ है और पार्टी इस मोड़ को एक अवसर के रूप में लेगी.
गुवाहाटी में भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में आडवाणी ने कहा, "इस धन को वापस क्यों नहीं लाया जा रहा है. क्या इसलिए कि विदेशी बैंकों में धन जमा कराने के लिए सरकार में शामिल कुछ लोग और उनके दोस्त जिम्मेदार हैं. आजादी से अब तक 300 लाख करोड़ रुपये विदेशी बैंकों में जमा कराया जा चुका है. मैंने और बीजेपी नेताओं ने प्रधानमंत्री को एक पत्र लिखकर उस धन को वापस लाने और देश के विकास में इस्तेमाल करने की अपील की है."
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की साफ छवि पर भी बीजेपी ने हमला बोला है और उनके नेतृत्व वाली सरकार में बड़े घोटालों का हवाला दिया है. पार्टी 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति की मांग पर अड़ी हुई है.
भ्रष्टाचार और बढ़ती कीमतों पर बीजेपी ने कांग्रेस को लपेटे में लिया है. बीजेपी ने आरोप लगाया है कि गलत नीतियों के कारण ही जरूरी चीजों के दामों में बढ़ोत्तरी हो रही है.
दो दिन तक चली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बीजेपी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम छेड़ने का संकल्प लिया है. कार्यकारिणी में पारित प्रस्ताव में बीजेपी ने कहा है कि लोगों में उम्मीद का संचार करने के लिए बीजेपी भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम का केंद्र बिंदु बनेगी.
देश से भ्रष्टाचार का दाग मिटाने के लिए बीजेपी लोगों और संगठनों से एक साथ आने की अपील कर रही है. पार्टी लुभावना नारा भी दे रही है कि अगर उसे एक बार मौका दिया गया तो वो लोगों को बेहतर जीवन देगी.
रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़
संपादन: महेश झा