दिमाग से जुड़ी बीमारियों में अक्सर लोगों की याददाश्त पर असर पड़ता है. कभी तो यह पूरी तरह खो जाती है तो कभी अल्जाइमर्स या ब्रेन स्ट्रोक के मरीजों की याददाश्त आंशिक रूप से प्रभावित होती है. स्ट्रोक के मरीजों की आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुई याददाश्त को एक नई थेरपी से काफी मदद मिल रही है. आइए जानें कि इन मरीजों की जिंदगी कैसे सुधारी जा सकती है?