1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

स्पेन और इटली को ईयू से मदद

२९ जून २०१२

यूरो मुद्रा इस्तेमाल करने वाले 17 देशों के नेता रात और दिन एक कर के आखिरकार यूरो को बचाने के लिए एक विकास पैकेज पर सहमत हो गए हैं. स्पेन और इटली को मिलेगी खास मदद. समृद्ध देश भी यूरोफंड से पैसे ले सकेंगे.

https://p.dw.com/p/15O03
तस्वीर: dapd

यूरो को लेकर बढ़ती अनिश्चितता को खत्म करने के लिए गुरुवार को यूरो देशों की शिखर भेंट हुई. रात भर चली बहस के बाद शुक्रवार सुबह तक यूरोपीय नेता एक योजना बनाने में सफल रहे. जल्दबाजी की एक वजह जर्मन चांसलर मैर्केल थीं जिंहे शुक्रवार को संसद की बैठक के लिए वापस बर्लिन लौटना था. जर्मन संसद के दोनों सदनों में आज बजट समझौते और स्थिरता प्रणाली पर मतदान होना है.

समझौते के तहत स्पेन और इटली की मदद की जाएगी क्योंकि दोनों देशों को बाजार से पैसे उधार लेने में दिक्कत आ रही है. साथ ही आने वाले महीनों से जिन देशों ने अपने बजट को अनुशासित किया है, वे यूरोपीय स्थिरता पैकेज और यूरोफंड से पैसे ले सकते हैं जिससे कि वित्तीय बाजारों में अच्छा माहौल बना रहे. इस मामले में विस्तृत जानकारी जुलाई में दी जाएगी.

खास बचत कार्यक्रम

यूरो देश के नेताओं ने यूरो के लिए शुक्रवार को आपात्कालीन बैठक आयोजति करने की बात कही थी लेकिन यूरोपीय संघ के प्रमुख हेरमान फैन रॉमपाय ने गुरुवार रात को ही सम्मेलन आयोजित कर दिया. गुरुवार रात को बातचीत के दौरान स्पेन और इटली के लिए खास बचत कार्यक्रमों के बारे में सोचा गया लेकिन दोनों देश राहत पैकेज पर एकमत नहीं हो पा रहे थे. स्पेन ने मांग की है कि उसके दिवालिया बैंकों को बचाने के लिए यूरोफंड से सीधे पैसे मिलें. फ्रांस के राष्ट्रपति ओलांद के मुताबिक स्पेन चाहता है कि इससे बैंक को दिए गए उधार सरकार की जिम्मेदारी नहीं बनें.

स्पेन ने अपने बैंकों के लिए 100 अरब यूरो की मांग की है. वहीं, इटली के प्रधानमंत्री मारियो मोंटी ने कहा है कि उनका देश यूरोपीय संघ के अरबों यूरो की मदद नहीं लेना चाहता. यूरोपीय देश चाहते हैं कि विकास पैकेज से देशों में पैसे जलदी भेजे जा सकें. 55 अरब यूरो देशों से आएगा. 60 अरब यूरो यूरोपीय निवेश बैंक से मिलेंगे और पांच अरब यूरो प्रॉजेक्ट बॉन्डों के जरिए लिए जाएंगे. इससे निजी व्यापार के लिए सरकार अपनी गारंटी दे सकती है.

एक और विकास पैकेज

इस बीच यूरोपीय संघ के 27 सदस्य देशों के प्रमुखों ने कहा है कि मंदी को टालने के लिए एक और विकास पैकेज लागू किया जाएगा. जर्मन चांसलर अंगेला मैर्केल ने ब्रसल्स में कहा, "हमने अच्छा फैसला लिया है, जहां तक विकास का सवाल है." पैकेज में 120 अरब यूरो लगाए जाएंगे और मैर्केल का कहना है कि इससे युवाओं में बेरोजगारी को कम करने की कोशिश की जाएगी. मैर्केल ने इस बात का भी स्वागत किया है कि यूरोपीय संघ के सदस्य बैंकों पर निगरानी रखने वाले एक साझे ढांचे पर एकमत हो गए हैं. बैंकों पर निगरानी रखने वाले इस ढांचे में केंद्रीय यूरोपीय बैंक भी शामिल होगा.

यूरोपीय देशों ने यह भी तय किया है कि लक्सेम्बुर्ग के प्रधानमंत्री जां क्लोद युंकर यूरोग्रुप के प्रमुख बने रहेंगे लेकिन उन्होंने बताया कि वह पूरी जिम्मेदारी नहीं संभालना चाहते हैं. यूरोग्रुप यूरो क्षेत्र के देशों के वित्त मंत्रियों का समूह है. युंकर ने हालांकि सम्मेलन के फैसलों को लेकर खुशी जताई और कहा कि नतीजे उम्मीद से कहीं ज्यादा हैं.

एमजी/आईबी(डीपीए)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी