1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

स्लमडॉग मिलेनियर को सात बाफ़्टा अवार्ड

९ फ़रवरी २००९

सिने जगत के मशहूर बाफ्टा अवार्डों में स्लमडॉग मिलेनियर की झोली सबसे ज़्यादा भरी है. रविवार को इन अवार्डों का एलान हुआ. मुंबई के एक चाय वाले लड़के की ज़िंदगी के स्याह सफ़ेद पहलुओं से रूबरू कराती फ़िल्म को सात अवार्ड मिले.

https://p.dw.com/p/GpzL
स्लमडॉग की चांदीतस्वीर: AP

ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फ़िल्म एंड टेलीविज़न आर्टस यानी बाफ्टा के इन पुरस्कारों में निर्देशन, संगीत, पटकथा, साउंड एडिटिंग

Danny Boyle Golden Globe
डैनी बॉयल हैं निर्देशकतस्वीर: picture-alliance/ dpa

और छायांकन की कैटगरियों में स्लमडॉग मिलियनेयर ही सर्वश्रेष्ठ पायी गयी. मुंबई के एक लड़के के झोपड़पट्टी से करोड़पति बनने तक के सफ़र को बयान करती ब्रितानी निर्देशक डैनी बॉयल की इस चर्चित फ़िल्म में संगीत दिया है एआर रहमान ने. उन्होंने पुरस्कार मिलने के बाद कहा कि ये अविश्वसनीय है. और वो भारत और दुनिया भर में अपने चाहने वालों का शुक्रिया करते हैं. स्लम डॉग मिलेनियर के निर्देशक है डैनी बॉयल. और उनकी निगाहें अब ऑस्कर पर लगी हैं.

बाफ्टा के अन्य पुरस्कारों की बात भी कर लें. सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवार्ड केट विंसलेट को द रीडर फ़िल्म के लिए मिला. और द रेस्लर में भूमिका के लिए मिकी राउरके को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला.

A. R. Rahman Komponist der Filmmusik von Slumdog Millionaire
रहमान ने दिया संगीततस्वीर: picture alliance / landov

ऑस्कर पुरस्कार 22 फरवरी को दिए जा रहे हैं. स्लमडॉग मिलियनेयर का जादू तो सिर चढ़कर बोल ही रहा है. इस ब्रिटिश फ़िल्म के बहाने हो सकता है किसी भारतीय सिनेकर्मी के हाथ ऑस्कर आ जाए. वैसे ऑस्कर की बेस्ट फ़िल्म की दौड़ में ब्रैड पिट की द क्यूरियस केस ऑफ़ बेंजामिन बटन, सीन पेन की मिल्क, माइकल शीन की फ्रॉस्ट, निक्सन और केट विंसलेट की द रीडर भी प्रबल दावेदार है.