हर दिन हर पल डॉयचे वेले के साथ
१६ अगस्त २०१३डॉयचे वेले की वेबसाइट पर खैबर के भूले-बिसरे रास्तों की चित्रों भरी हकीकत से रूबरू होकर मन गमगीन हो गया. हर फोटो मानों अपनी बेबसी की दास्तां बयां कर रही हो. पेशावर से लंडी कोतल जाने वाला 50 किलोमीटर का रास्ता अपने आप में एक बड़ा इतिहास समेटे है. पहाड़ काटकर बनाया गया ये रेलवे ट्रैक भले ही आज गुमनामी के अंधेरे मे खो गया है लेकिन उसका अतीत अभी भी बहुत से लोगों के जेहन को हसीन पलों की याद दिलाता होगा. इस रूट को केवल पर्यटन के लिहाज से भी शुरू कर दिया जाए. अगर मुनाफा नहीं भी होगा तो कम से कम ये ऐतिहासिक विरासत तो बची रहेगी. संभव है संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा इस रेलवे लाइन को विश्व धरोहर की श्रेणी में शामिल कर लिया जाए. कुछ भी हो लेकिन डॉयचे वेले द्वारा इस बावत पेश की गई रिपोर्ट वाकई में मन को छू गई.
रवि श्रीवास्तव, इंटरनेशनल फ्रेंडस क्लब, इलाहाबाद
~~~
आपके द्वारा भेज गया पुरस्कार मुझे प्राप्त हो गया है. हिंदी सेवा विभाग को बहुत बहुत धन्यवाद की आपने मेरे व्यवहारिक पते पर भेजा. आपके पत्र ने मुझे बहुत ही उत्साहित किया है. आपसे जुडाव ऐसे ही बना रहेगा. आपके पत्र में जो जिक्र किया गया है अपने मित्रो एवं नजदीकियों को डीडब्लू हिंदी वेबसाइट और फेसबुक पर डीडब्लू हिंदी के बारे में जानकारी देना. इसके लिए मैं तत्पर हूं. मुझे उम्मीद है कि इससे बहुत से लोग आपसे जुडेंगे और रही बात मंथन कार्यक्रम की, जो हमें हर सप्ताह शनिवार सुबह साढ़े दस बजे डीडी वन पर अनोखी जानकारी प्रदान करता है जो इसे एक बार देखेगा वह आपसे जुड़ ही जायेगा. मैं पूरा प्रयास करुंगा एवं मंथन के बारे में प्रचार करूंगा. इसी तरह मैं आपकी अगली प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेता रहूंगा और अपने विचार देता रहूंगा. आपका पुरस्कार एल्टा रेडियो पसंद आया और खासकर गुब्बारे मेरे घर के बच्चों को बहुत प्यारे लगे उन्होंने भी अपनी टूटी फूटी भाषा में आपको शुक्रिया कहा है.
मनोज कुमार यादव , मुबारकपुर ,आजमगढ़ , उत्तर प्रदेश
~~~
जर्मन फुटबॉल लीग बुंडेसलीगा के 50 साल के मौके पर 15 आकर्षक तस्वीरों वाली पेशकश "बुंडेसलीगा के यादगार लम्हे" बहुत अच्छी लगी. 'नई नई यमी आइसक्रीम' प्रतिवेदन से 'बॉन की आइसलैब' में नए स्वाद वाली तरह तरह की आईसक्रीम के बारे में जानकारी प्राप्त हुई. मैं प्रतिदिन डॉयचे वेले हिंदी की वेबसाइट देखकर विश्व राजनीति, अर्थनीति, समाजनीति, ज्ञान-विज्ञान, संस्कृति और खेल की दुनिया के बारे में नई जानकारी प्राप्त कर लेता हूं. अच्छा लगता हैं हर दिन, हर पल डॉयचे वेले के साथ रहना. भारत की स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ
सुभाष चक्रबर्ती, नई दिल्ली
~~~
मैं नियमित रूप से आपका मंथन कार्यक्रम देखती हूं. इसका हर एपिसोड गागर में सागर के समान है जो कि थोडे से समय में ही इतनी ज्ञानभरी बातें बताता है. मैं नैनोट्यूब में पॉलिमर और रेटिना के उत्थान के लिए स्टेम सेल के इस्तेमाल के बारे में जानना चाहती हूं और मेरा आपसे एक अनुरोध भी है कि कार्यक्रम के अंत में आप सवाल जरूर पूछा करें.
सोनम जैन, करनाल
~~~
मैं हर शनिवार को आपका शो मंथन देखता हूं. मंथन मुझे बहुत अच्छा लगता है नयी नयी न्यूज मिलती है. मैं तो यह कहूंगा कि इस शो का टाइम बढ़ा देना चहिए या फिर इसे रात को भी दिखाया जाना चाहिए. मंथन हमारे सामान्य ज्ञान को भी बढ़ता है.
दीपक दहिया, जबलपुर, मध्य प्रदेश
~~~
संकलनः विनोद चड्ढा
संपादनः आभा मोंढे