हर रोज सड़क पर 12 सौ नई गाड़ियां
१६ अगस्त २००९चीन के सरकारी मीडिया के मुताबिक़ पिछले सात महीनों के दौरान हर दिन औसतन 1,200 से ज़्यादा नई गाड़ियां सड़कों पर आई हैं. पेइचिंग के यातायात प्रबंधन ब्यूरो ने बताया कि इस दौरान दो लाख 61 हज़ार नई गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन हुआ जिसमें 97 प्रतिशत निजी गाड़ियां थीं.
शिन्हुआ के मुताबिक़ 2009 में जनवरी से जुलाई के बीच प्रतिदिन नई कारों की संख्या 1,231 हो गई है. इस साल नई गाड़ियों की संख्या में 9 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. चीन की राजधानी पेइचिंग को काफ़ी समय से दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में गिना जाता रहा है और इसकी बड़ी वजह सड़कों पर गाड़ियों की बढ़ती संख्या रही है.
हालांकि सरकार ने प्रदूषण से निपटने के लिए कई नीतियां लागू की हैं. इनमें यातायात नियंत्रण उपायों के साथ साथ फ़ैक्ट्रियों को शहर से बाहर ले जाना और कार और बसों में स्वच्छ ईंधन का इस्तेमाल शामिल है.
रिपोर्ट के मुताबिक़ 6 अगस्त तक पेइचिंग में ड्राइवरों की संख्या 55 लाख दर्ज की गई जो शहर की एक करोड़ 70 लाख की आबादी के 17 प्रतिशत हैं.
रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार
संपादनः एम गोपालकृष्णन