हाजी मस्तान पर आधारित फिल्म पर विवाद
२३ जुलाई २०१०बालाजी टेलीफिल्मस प्रोडक्शन की इस फिल्म वंस अपोन ए टाइम इन मुंबई में अजय देवगन हाजी मस्तान की भूमिका निभा रहे हैं और कंगना राणावत उनकी पत्नी का रोल करेंगी. इमरान हाशमी अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के किरदार में होंगे. मिलन लूथरिया फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं.
मस्तान की पत्नी शहंशाह बेगम मिर्जा उर्फ सोना का दावा है कि उन्होंने फिल्म निर्देशक मिलन लूथरिया से संपर्क करने की कोशिश की थी. अब सोना ने प्रोड्यूसर से दो दिन के भीतर फिल्म दिखाए जाने की मांग की है. अगर ऐसा नहीं हुआ तो वह कोर्ट में जाने की धमकी दे रही हैं.
"मैं बालाजी टेलीफिल्मस और निर्देशक मिलन लूथरिया से अनुरोध करती हूं कि मुझे फिल्म दिखाई जाए. मैं तसल्ली कर लेना चाहती हूं कि उन्हें सही रोशनी में दिखाया गया है. उनके चरित्र और मुझ पर कीचड़ नहीं उछाला गया है. मैं यह भी जानना चाहती हूं कि क्या मेरे पति को फिल्म में सही तरीके से पेश किया गया है."
सोना के मुताबिक उन्हें रिलीज से पहले फिल्म के बारे में जानने का अधिकार है. अगर जरूरी हुआ तो वह निर्देशक को फेरबदल के लिए भी कह सकती हैं.
"अगर वे मेरे अनुरोध पर ध्यान नहीं देते तो मैं अपने चरित्र, सम्मान और रुतबे की रक्षा के लिए कोर्ट में जाऊंगी. अगर हाजी साहब और मुझे सही रूप में पेश किया गया है तो मुझे फिल्म रिलीज से परेशानी नहीं है. जहां तक मुझे पता है कि फिल्म में कंगना और अजय प्यार होने के बाद शादी करते हैं लेकिन असल जिंदगी में ऐसा नहीं हुआ था."
वैसे हाजी मस्तान के गोद लिए बेटे सुंदर शेख उर्फ सुलेमान मिर्जा ने पहले ही कोर्ट में जाकर अर्जी दे दी है. कोर्ट ने बालाजी टेलीफिल्मस और मिलन लूथरिया को निर्देश दिया है कि फिल्म में एक संदेश के जरिए स्पष्ट करना जरूरी है कि मस्तान की जिंदगी से इसका कोई संबंध नहीं है. सुंदर शेख के मुताबिक फिल्म में मस्तान का संबंध दाऊद और अन्य असामाजिक तत्वों से दिखाया गया है. फिल्म 30 जुलाई को रिलीज होनी है और रिलीज से पहले विवाद शुरू हो गया है.
रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़
संपादन: उभ