आपदा
हिमस्खलन में खोए भारतीय सेना के जवान
१२ दिसम्बर २०१७विज्ञापन
पाकिस्तान से सटे बांदीपुरा जिले की मणि पोस्ट बागटूर गुरेज मंगलवार सुबह हिमस्खलन की चपेट में आई. सोमवार से हो रही लगातार बर्फबारी के चलते वहां कई फुट बर्फ जमा हो गई थी. मंगलवार सुबह बर्फ का बड़ा हिस्सा सरका और चौकी को ध्वस्त करता हुआ आगे बढ़ा.
समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक हिमस्खलन के चलते भारतीय सेना के तीन जवान लापता हैं. वहीं भारतीय अखबार इंडियन एक्सप्रेस ने लापता जवानों की संख्या छह बताई है.
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "हिमस्खलन के चलते सेना के तीन जवान मणि पोस्ट बागटूर गुरेज से लापता हो गए." क्षेत्र में बचाव अभियान चलाया जा रहा है. एलओसी के गुरेज क्षेत्र में सोमवार शाम शुरू हुई भारी बर्फबारी से पांच फीट गहरी बर्फ जमा हो गई है, मंगलवार सुबह तक बर्फबारी जारी रही.
(हादसों के दौरान ये छोटी छोटी चीजें जान बचा सकती हैं)
आईएएनएस