1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अमिताभ बच्चन के कारण भावुक हुई लता दीदी

१८ नवम्बर २०१४

बॉलीवुड के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन ने हाल ही में स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर को भावुक कर दिया.

https://p.dw.com/p/1Dp40
Amitabh Bacchan Bollywood
तस्वीर: AP

अमिताभ ने कौन बनेगा करोड़पति के फाइनल एपिसोड में कुछ पंक्तियां गायी थीं जिसे सुनकर लता मंगेशकर भावुक हो गईं. लता ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा, "अमित जी ने दो पंक्तियां कहीं वो थीं, मोहब्बत करने वाले कम न होंगे, तेरी महफिल में लेकिन हम न होंगे...अमित जी को ये पंक्तियां कहते हुए सुनकर मेरी आंखें भर आईं."

लता मंगेशकर ने लिखा, "अमित जी मेरे दिल में आपके लिए खास जगह है. मैं आपकी बहुत इज्जत करती हूं. ईश्वर हमेशा आपको खुश रखे, दीर्घायु दे और सेहतमंद रखे, यही मेरी मंगल कामना है."

अमिताभ बच्चन ने भी लता मंगेशकर की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद करते हुए लिखा, "लता जी मेरे पास शब्द नहीं हैं कि किस तरह से आपको धन्यवाद दूं."

ट्विटर, फेसबुक और ब्लॉगिंग के जरिए इंटरनेट पर सक्रिय अमिताभ बच्चन के दीवानों की संख्या भारत में कम नहीं है. इनमें एक ऐसे फैन भी हैं जिन्होंने पूरे शरीर पर अमिताभ बच्चन का नाम लिखवाया हुआ है. अमिताभ इन दिनों कोलकाता मे फिल्म पीकू की शूटिंग कर रहे हैं. शूटिंग के दौरान अमिताभ ने अपने इस दीवाने प्रशंसक से मुलाकात भी की.

अमिताभ ने कहा, "मेरा मानना है कि अमिताभ नाम लिखे इस व्यक्ति को कुछ समस्याएं हैं. मुझे लगता है कि वह बीमार है और उसे मदद की जरूरत है."

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर लिखा, "मैंने उसे भीड़ में से मेरा ध्यान खींचने की कोशिश करते हुए देखा लेकिन वहां सुरक्षा बहुत ही जबरदस्त थी. मैं उसके बारे में जानकारियां जुटाना चाहूंगा. यदि मेरी आवश्यकता पड़ी और वह अपनी चिकित्सा से जुड़े दस्तावेज सुरक्षा बलों को दिखाता है तो मैं इस पर जरूर विचार करूंगा."

एएम/एए (वार्ता)