केट विलियम की शादी के साथ ब्रिटेन में जश्न
२९ अप्रैल २०११सफेद बादलों की जगह भूरे रंग की रोल्स रॉयस लिमोजिन पर सवार केट, पिता माइकल के साथ वेस्टमिन्स्टर एबी के परिसर में दाखिल हुईं तो गाड़ी को छोड़ सब कुछ परीकथाओं जैसा ही था. प्रिंस विलियम, बेस्ट मैन छोटे भाई हैरी के साथ वहां पहले से ही मौजूद थे. ब्रिटिश शाही खानदान के 50 और दुनिया भर के रजवाड़े से आए दर्जनों खास मेहमानों के अलावा चर्च के भीतर 2000 और टीवी पर दुनिया की एक तिहाई आबादी प्रिंस विलियम की केट मिडिलटेन से शादी की गवाह बनी.
आइवरी सिल्क और सफेद साटिन के गाउन में सजी केट पिता के साथ सधे कदमों से चलते हुए चर्च के भीतर दाखिल हुईं. कैन्टरबरी के आर्कबिशप रोवन विलियम्स के सामने जब दूल्हा दुल्हन साथ आए तो फुसफुसाहटों में एक दूसरे से कुछ कहा और फिर दोनों के चेहरे पर मुस्कान फैल गई. बेस्ट मैन के रूप में पिता माइकल ने केट का हाथ प्रिंस विलियम के हाथों में दिया और फिर दोनों ने एक दूसरे का जीवन भर साथ निभाने की कसम खाई. शादी के रस्मों को पूरा करने के बाद आर्कबिशप ने दोनों को एक दूसरे का पति पत्नी घोषित किया.ब्रिटेन के इतिहास में 350 सौ साल बाद ऐसा हुआ है कि एक आम लड़की को जिसका शाही खानदान से दूर दूर तक कोई रिश्ता नहीं उसे युवराज की बहू बनाया गया है.
एक पल का दीदार
अंदर शादी हो रही थी और चर्च के बाहर लाखों की तादाद में मौजूद जनता इनका एक दीदार पाने के लिए बेचैन हो रही थी. आखिरकार वह घड़ी भी आई जब प्रिंस विलियम अपनी नई नवेली दुल्हन का हाथ हाथों में लिए चर्च से बाहर आए और फिर शाही बग्घी में सवार हो कर बकिंघम पैलेस की तरफ चल पड़े. बकिंघम पैलेस से वेस्टमिन्सटर चर्च तक की पूरी सड़क दोनों तरफ शाही शादी देखने आए लोगों से अटी पड़ी थी. हाथों में यूनियन जैक लहराते लोगों की आंखों में बस एक ही चाहत थी किसी तरह दूल्हा दुल्हन की एक झलक देख लें. रास्ते भर वो हाथ हिला हिला कर लोगों का अभिवादन स्वीकार करते रहे. सबसे आगे प्रिंस विलियम की बग्घी और उसके पीछे बग्घियों की एक पूरी कतार थी जिनमें महारानी, प्रिंस चार्ल्स और कैमिला पार्कर, प्रिंस हैरी, केट की बहन और कुछ दूसरे लोग मौजूद थे.
बकिंघम पैलेस में दाखिल होने के कुछ ही देर बाद प्रिंस अपनी राजकुमारी के साथ परंपरा के मुताबिक महल के झरोखे में आए और अपनी केट को किस किया. इसके साथ ही लोगों का 30 साल लंबा इंतजार खत्म हुआ. वह इंतजार जो चार्ल्स डायना की शादी और फिर उनके पहले बच्चे के रूप में प्रिंस के जन्म के साथ ही शुरू हो गया था.
रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन
संपादनः आभा एम