जम्मू कश्मीर में बीजेपी विधायकों के इस्तीफे
१५ अप्रैल २०११राज्य में बीजेपी विधायक दल के उप नेता जुगल किशोर शर्मा ने बताया, "हम सभी विधायकों ने अपने इस्तीफे दिए हैं जिन्हें जल्द ही पार्टी हाई कमान को सौंप दिया जाएगा. वे या तो जांच कराएं या फिर हमारे भाग्य का फैसला करेंगे."
बीजेपी के 11 में से सात विधायकों ने नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवारों को वोट दिया. सत्ताधारी गठबंधन को छह में से पांच सीटों पर कामयाबी मिली है. बीजेपी के इकलौते उम्मीदवार रंजीत सिंह को सिर्फ चार वोट ही मिल सके.
शर्मा ने बताया, "हमने अपने इस्तीफे विधानसभा अध्यक्ष को भेजे हैं लेकिन उन्हें महासचिव ओ पी कोहली को दिया गया है जो राज्य के पार्टी मामलों के प्रभारी हैं. दूसरे महासचिव जेपी नाधा को भी इस्तीफे भेजे गए हैं. अब वे या तो जांच करें या फिर इन इस्तीफों को स्वीकार करने के लिए स्पीकार के पास भेज दें."
शर्मा ने माना कि क्रॉस वोटिंग उनकी पार्टी के लिए शर्मनाक और एक धब्बा है. विधानसभा में बीजेपी के चीफ व्हिप अशोक खजुरिया ने आरोप लगाया है कि सभी 11 विधायकों ने खुद को पैसे या फिर दूसरी वजहों के लिए बेचा है. खजुरिया ने विधान परिषद चुनाव से पहले व्हिप भी जारी किया.
रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार
संपादनः एन रंजन