1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जो बाइडेन के नेतृत्व में कैसे होंगे भारत-अमेरिका रिश्ते

चारु कार्तिकेय
१२ नवम्बर २०२०

अमेरिकी चुनावों में जो बाइडेन की जीत के साथ सभी देश अमेरिका से अपने रिश्तों को नई दिशा देने की तैयारी कर रहे हैं. ऐसे में व्हाइट हाउस में नए प्रशासन के भारत के प्रति रुख को लेकर क्या उम्मीदें हैं?

https://p.dw.com/p/3lAvM
Washington Narendra Modi Rede vor Kongress
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/E.Vucci

डॉनल्ड ट्रंप के कार्यकाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके साथ अपनी दोस्ती के प्रदर्शन की काफी असामान्य कोशिशें की थीं. सत्तारूढ़ बीजेपी ने तो चुनावों में जीत के लिए ट्रंप का समर्थन तक कर दिया था. इसके अलावा ट्रंप के कार्यकाल के दौरान विपक्ष में रहे डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसदों के साथ भी भारत के रिश्ते अच्छे नहीं रहे. जैसे जैसे बाइडेन अपनी सरकार के उदघाटन की तरफ बढ़ रहे हैं, भारत में इस सवाल का जवाब ढूंढने में दिलचस्पी बढ़ती जा रही है क्या कि क्या ये सब बातें बाइडेन के नेतृत्व में भारत और अमेरिका के रिश्तों पर असर डालेंगी.

इसके अलावा व्यापार जैसे मुद्दों पर तो मोदी और ट्रंप के आपसी रिश्तों के बावजूद ट्रंप के कार्यकाल के दौरान दोनों देशों में तनातनी बनी ही रही. भारत एक अहम व्यापार संधि पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद लगाए बैठा रहा और ट्रंप भारत पर अमेरिका की व्यापार नीतियों का गलत फायदा उठाने का आरोप लगाते रहे. तो ऐसे में नए राष्ट्रपति के रूप में बाइडेन की भारत के प्रति नीति कैसा रूप लेगी?

बाइडेन को विदेश नीति का लंबा अनुभव है. पूर्व विदेश सचिव कंवल सिब्बल याद दिलाते हैं कि बाइडेन ने भारत-अमेरिका परमाणु संधि का समर्थन किया था और वो दोनों देशों के रिश्तों के सार को समझते हैं. सिब्बल ने एक लेख में लिखा है कि दोनों देशों के संबंध मजबूत हैं और दोनों के बीच समान हितों के विषय बढ़ते जा रहे हैं. कुछ समीक्षकों को भारत में मानवाधिकारों की कुछ चुनौतियों को लेकर चिंताएं हैं.

Indien Kaschmir-Konflikt | Militär in Srinagar getötet
क्या कश्मीर, नागरिकता संशोधन कानून, साम्प्रदायिक हिंसा जैसे मानवाधिकारों के विषय भारत-अमेरिका रिश्तों पर हावी रहेंगे?तस्वीर: Saqib Majeed/ZUMAPRESS/picture alliance

मानवाधिकारों को लेकर चिंता

माना जा रहा है कि बाइडेन मानवाधिकारों के मोर्चे पर रूस और चीन को घेरने की कोशिश कर सकते हैं और ऐसे में भारत में मानवाधिकारों के उल्लंघन के आरोपों को वो नजरअंदाज नहीं कर पाएंगे. भारत सरकार ने 2019 में कश्मीर में कई कड़े कदम उठाए थे, तब डेमोक्रेट सांसद प्रमिला जयपाल ने अमेरिकी संसद में कश्मीर पर एक प्रस्ताव पेश किया था. जयपाल ने अपने प्रस्ताव में मोदी सरकार से अपील की थी कि वो "कश्मीर में संचार माध्यम पर से पाबंदियां हटाए, राजनीतिक बंदियों को रिहा करे और सभी कश्मीरियों की धार्मिक स्वतंत्रता की सुरक्षा करे."

भारत ने इस प्रस्ताव पर गंभीर आपत्ति व्यक्त की थी और इसे भारत के आतंरिक मामलों में हस्तक्षेप बताया था. यहां तक कि आधिकारिक दौरे पर अमेरिका गए विदेश मंत्री एस जयशंकर को जब पता चला कि जिस संसदीय प्रतिनिधि मंडल से वो मिलने वाले हैं उसमें जयपाल भी शामिल हैं तो उन्होंने उस प्रतिनिधिमंडल से ही मिलने से इनकार कर दिया था. तो क्या कश्मीर, नागरिकता संशोधन कानून, साम्प्रदायिक हिंसा जैसे मानवाधिकारों के विषय भारत-अमेरिका रिश्तों पर हावी रहेंगे?

जिंदल स्कूल ऑफ इंटरनेशनल अफेयर्स के प्रोफेसर श्रीराम चौलिया का मानना है कि अमेरिका में कश्मीर को लेकर चिंताएं जरूर हैं लेकिन अमेरिकी नीति निर्धारक यह भी समझते हैं कि भारत में मानवाधिकारों के उल्लंघन के स्थिति उतनी गंभीर नहीं हैं जितनी रूस या चीन में हैं. श्रीराम चौलिया ने डीडब्ल्यू को बताया कि वैसे भी विदेश नीति में जियोपॉलिटिक्स मानवाधिकारों की चिंताओं पर हावी होती है, नहीं तो सऊदी अरब और अमेरिका के बीच इतनी मित्रता नहीं होती.

Japan Quad Indo-Pazifik Außenministertreffen in Tokio
भारत और अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया के साथ मिल कर "क्वॉड" समूह के बैनर तले इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में चीन के खिलाफ एक मोर्चे को आगे भी बढ़ा रहे हैं.तस्वीर: Nicolas Datiche/Reuters

चीन के प्रति नजरिया

सामरिक दृष्टि से दोनों देश लगातार करीब ही आते जा रहे हैं और इस प्रक्रिया पर दोनों देशों में सरकारों के बदलने का कोई असर नहीं पड़ा है. अमेरिका में चीन के खिलाफ आक्रामक विदेश नीति अपनाने के प्रति राजनीतिक सर्वसम्मति है. जहां तक भारत का सवाल है, गलवान मुठभेड़ के बाद भारत और चीन के बीच जो अभूतपूर्व गतिरोध पैदा हो गया है, उसकी वजह से अब भारत भी चीन के प्रति सजग हो गया है और ऐसे में चीन भारत-अमेरिका के बीच सहयोग का एक विषय बन गया है.

दोनों देश जापान और ऑस्ट्रेलिया के साथ मिल कर "क्वॉड" समूह के बैनर तले इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में चीन के खिलाफ एक मोर्चे को आगे भी बढ़ा रहे हैं. लेकिन क्या बाइडेन चीन के प्रति ट्रंप की आक्रामकता को जारी रखेंगे? चौलिया का मानना है कि संभव है कि बाइडेन चीन के साथ अमेरिका के रिश्तों को एक नए नजरिए से देखने की कोशिश करें और ऐसे में अमेरिका चीन पर दबाव बनाए रखे यह सुनिश्चित करना भारत के लिए चुनौतीपूर्ण हो जाएगा.

हालांकि चौलिया को "क्वॉड" के फैलने-फूलने की पूरी उम्मीद है और उनका अनुमान है कि जल्द ही इसमें वियतनाम जैसे और देशों को भी शामिल किया जा सकता है. जहां तक व्यापार का सवाल है, तो सिब्बल को बाइडेन प्रशासन से किसी विशेष नर्मी की उम्मीद नहीं हैं. उनका मानना है कि अमेरिका की व्यापार नीति तय करने वाली संस्था यूएसटीआर पारंपरिक रूप से भारत को उकसाती रही है. वहीं चौलिया मानते हैं कि बाइडेन के कमान संभालते ही भारत और अमेरिका कुछ महत्वपूर्ण संधियों पर तुरंत ही हस्ताक्षर कर सकते हैं.

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी