धोनी के थप्पड़ से हरभजन की मां नाराज
१९ जुलाई २०११विजय माल्या के यूबी ग्रूप के एक विज्ञापन ने हरभजन सिंह और उनके परिवार को परेशान कर दिया है, खास तौर से उनकी मां अवतार कौर को. इसीलिए उन्होंने यूबी ग्रुप को नोटिस भिजवा दिया है कि तीन दिन के अंदर विज्ञापन को टीवी से हटा दिया जाए. साथ ही उन्होंने यह मांग भी की है कि माल्या टीवी और अखबार के माध्यम से उनसे माफी मांगें.
कुछ समय पहले हरभजन सिंह ने एक दूसरी कंपनी के लिए विज्ञापन किया था, जिसमें वह काले कपड़े पहने दिखे. यूबी ग्रुप ने उस कंपनी को टक्कर देते हुए अपने प्रोडक्ट के विज्ञापन के लिए उसी विज्ञापन का इस्तेमाल किया और धोनी को लेकर उसकी नकल तैयार की. इस नकल में हरभजन जैसा दिखने वाला व्यक्ति वैसे ही कपड़े पहने देखा जा सकता है. विज्ञापन में धोनी इस व्यक्ति का मजाक उड़ाते हैं और भज्जी को थप्पड़ भी पड़ता है. इसी बात से हरभजन की मां नाराज हो गई हैं.
हालांकि विजय माल्या ने साफ कर दिया है कि वे टीवी से विज्ञापन नहीं हटाएंगे. टाइम्स ऑफ इंडिया अखबार से बातचीत में उन्होंने कहा, "हम हरभजन सिंह का अपमान नहीं करना चाह रहे थे, यह तो बस दो कंपनियों के बीच का आपसी मजाक था. टीवी पर ऐसे कई कार्यक्रम चलते हैं जिनमें हमारे नेताओं की नकल की जाती है और उनका मजाक बनाया जाता है. अगर वो सब इस तरह से नोटिस भेजने लगे तो क्या होगा?"
हरभजन सिंह के प्रवक्ता ने कहा है कि दोनों कंपनियों की आपसी दुश्मनी का धोनी और हरभजन के रिश्तों पर कोई असर नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि दोनों की दोस्ती बहुत गहरी है और ऐसी बातों का उन पर कोई असर नहीं पड़ता. हरभजन के वकील ने कहा है कि वह इस विज्ञापन से थोड़े नाराज तो हैं, पर उन्होंने इसे इतनी संजीदगी से नहीं लिया है, जितना उनकी मां ने.
रिपोर्ट: एजेंसियां/ ईशा भाटिया
संपादन: महेश झा