1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बांग्लादेश की गोलीबारी में भारतीय बीएसएफ का जवान मरा

१८ अक्टूबर २०१९

बांग्लादेशी सुरक्षाबलों की फायरिंग में भारतीय अर्धसैनिक बल के एक जवान की मौत हो गई है जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है. बीते कई सालों में पहली बार दोनों देशों के सुरक्षाबलों की घातक झड़प हुई है.

https://p.dw.com/p/3RV0l
Indien Sunderbans
फाइलतस्वीर: picture-alliance/robertharding/S. Forster

गुरुवार को भारतीय सुरक्षा बल ने जानकारी दी कि पश्चिम बंगाल में नदी की सीमा पर हुई गोलीबारी में एक सैनिक की मौत हुई है. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) के जवानों ने मछली पकड़ने गए तीन मछुआरों को पकड़ लिया था. बाद में दो मछुआरों को छोड़ दिया गया जबकि एक को हिरासत में ही रखा गया. इन मछुआरों ने भारत के बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) को जा कर यह बात बताई. इसके बाद बीएसएफ के छह जवान  एक स्पीडबोट में सवार हो कर पद्मा नदी के एक द्वीप पर मछुआरों को छुड़ाने पहुंचे. बीएसएफ का कहना है, "नदी की सीमा पर बांग्लादेशी सीमा प्रहरियों की फायरिंग में एक प्रहरी की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया"

Sunderbans
फाइलतस्वीर: Fotolia/lamio

उधर बांग्लादेश की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि भारतीय सुरक्षाबलों ने पहले फायरिंग की. बीजीबी के मुताबिक उन्होंने, "पहले जबरन मछुआरे को ले जाने की कोशिश की" जबकि बांग्लादेशी सुरक्षाबलों ने ऐसा करने से रोका. बीजीबी ने कहा है कि भारतीय सुरक्षाबल, "नाराज हो गए और फायरिंग शुरू कर दी. वे अपनी स्पीड बोट भारत ले गए और पूरे रास्ते फायरिंग करते रहे. इसके बाद (बीजेबी के) गश्ती दल ने आत्मरक्षा में उन पर फायरिंग की."

बीएसएफ ने मारे गए जवान का नाम हेड कांस्टेबल विजय भान सिंह बताया है. दूसरे जवान को अस्पताल में भर्ती किया गया है. बांग्लादेश का कहना है कि दोनों पक्षों के अधिकारियों ने इस घटना के बाद मुलाकात की है और इस बात की जांच करने पर सहमत हुए हैं.

सुंदरबन के इलाके में अवैध मछली का शिकार कोई नई बात नहीं है. यूनेस्को की विश्व विरासतों में शामिल यह इलाका भारत और बांग्लादेश की सीमा पर है और अपने मैंग्रोव के जंगलों के लिए विश्वविख्यात है. यहां हिलसा मछली पाई जाती है जो बड़े चाव से खाई जाती है. पूरे साल इस इलाके में हजारों लोग मछली का शिकार करते हैं. दोनों तरफ से मछुआरों को पकड़ने की घटनाएं अकसर होती हैं लेकिन उन्हें बाद में बातचीत के बाद छोड़ दिया जाता है.

भारत और बांग्लादेश के बीच सीमा पर संबंध अच्छे हैं और हाल के कई वर्षों के बाद इस तरह की कोई घटना हुई है जिसमें किसी की जान गई हो. जुलाई 2008 में भारत के सुरक्षाबलों ने दो बांग्लादेशी सीमा प्रहरियों को गोली मार दी थी. उस दौरान यह गार्ड उत्तर पश्चिमी फ्रंटियर पर गश्त लगा रहे थे. इससे पहले अगस्त 2005 में भी दोनों ओर पश्चिम बंगाल की महानंदा नदी में गोलीबारी हुई थी लेकिन इसमें कोई जख्मी नहीं हुआ था.

एनआर/आईबी (एएफपी)

__________________________

हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी