1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बिग बी फिर आए छोटे पर्दे पर करोड़पति बनाने

१२ अक्टूबर २०१०

तीन साल बाद एक बार फिर लोगों को करोड़पति बनाने के लिए केबीसी लौट आया है अपने पुराने मेजबान अमिताभ बच्चन के साथ. बदला चैनल बदला अंदाज लेकिन तेवर वही, जादू वही, बिग बी की शालीनता का जवाब नहीं.

https://p.dw.com/p/Pc6g
तस्वीर: picture alliance/Photoshot

गहरे पीले रंग की शेरवानी में सजे अमिताभ ने सोमवार की रात लोगों को करोड़पति बनाने का सिलसिला एक बार फिर शुरु किया और इसके साथ ही सोनी एंटरटेनमेंट चैनल पर केबीसी के चौथे सत्र का आगाज हुआ. सोमवार को ही अमिताभ का 68वां जन्मदिन होने के कारण जलसा और भी बड़ा था. शो की शुरुआत अमिताभ के हाथों एक बड़ा केक काट कर हुई. इस मौके पर अमिताभ के साथ उनकी बेटी श्वेता नंदा भी मौजूद थीं.

Bollywood Schauspieler Amitabh Bachchan Indien
केबीसी से दोबारा चमके बिग बीतस्वीर: UNI

कई चीजें एक साथ वापस लौटी हैं. इनमें अमिताभ का छोटे पर्दे पर लौटने के साथ ही केबीसी से उनका जुड़ना बड़ी बात है. अमिताभ इसे घर वापसी करार देते हैं. अमिताभ ने कहा," ये एक बड़ा दिन है मेरे और सोनी दोनों के लिए. 10 साल के बाद मैंने केबीसी के साथ वापसी की है और मुझे ऐसा महसूस हो रहा है जैसे मैं अपने घर लौट आया हूं. घर, घर होता है जो हमेशा आपको ढेर सारी खुशियां और आनंद देता है." अमिताभ ने कहा कि उनके पास अपने दर्शकों और चाहने वालों का शुक्रिया अदा करने के लिए शब्द नहीं हैं. कुछ दिन पहले अमिताभ ने कहा था कि वो गेम शुरु होने को लेकर थोड़े नर्वस हैं. हालांकि पहले दिन उनकी घबराहट कहीं नहीं दिखी पहले की तरह ही वो आत्मविश्वास से भरे और अपने चिर परिचित अंदाज में लोगों के साथ शालीनता से बात करते नजर आए. अमिताभ ने कहा, "हमलोगों ने शो को अच्छा बनाने के लिए काफी मेहनत की है और अब सबकुछ दर्शकों के हाथ में है कि वो इसे कितना पसंद करते हैं."

भारत में निजी चैनलों की भीड़ जमने के बाद सबसे ज्यादा लोकप्रिय हुए टीवी गेम शो केबीसी की वापसी नए अंदाज में हुई है. स्टार प्लस की बजाय सोनी पर शुरू हुए इस शो में अब इनाम की रकम बढ़ा कर 5करोड़ रुपये कर दी गई है. ब्रिटिश शो हू वांट टू बी बिलियनायर पर आधारित केबीसी पहली बार 2000 में भारतीय टीवी चैनल पर शुरु हुआ. शो ने तो सफलता के कीर्तिमान गढ़े ही अमिताभ के डूबते करियर को भी नई ऊंचाई मिल गई और एक बार फिर वो बड़े ब्रैंड के रूप में भारतीय टीवी और सिनेमा की दुनिया में स्थापित हो गए.

शो के पहले दो सत्रों की मेजबानी अमिताभ ने की जबकि तीसरा सत्र शाहरुख खान की मेजबानी में हुआ. पहली बार तो ये शो जबर्दस्त हिट रहा लेकिन बाद के सत्रों में इसकी लोकप्रियता में कमी आई.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः महेश झा