1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बुर्के पर बेन लगाने की शिव सेना की मांग

१९ अक्टूबर २०१०

भारत में कट्टर हिंदूपंथ की राजनीति करने वाली शिव सेना ने सरकार से मुस्लिम महिलाओं के बु्र्का पहनने पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है. दलील दी गई है कि बुर्के की आड़ में बच्चों की चोरी रोकने के लिए ऐसा किया जाना चाहिए.

https://p.dw.com/p/Phce
शिव सेना प्रमुख बाल ठाकरेतस्वीर: AP

शिव सेना के मुखपत्र सामना में सरकार से बुर्का पहनने पर तुरंत रोक लगाने की मांग की गई है. सामना के संपादकीय में इस मांग के साथ एक नई बहस शुरू करने की कोशिश की गई है.

इसमें कहा गया है कि अगर बुर्के का इस्तेमाल बच्चों को चुराने में किया जा रहा है तो फिर इसके पहनने पर कानून लागू कर प्रतिबंधित कर देना चाहिए. यह मांग 15 अक्टूबर को मुंबई में एक बच्चे की चोरी के मद्देनजर की गई है.

शांताक्रूज इलाके में एक सरकारी अस्पताल से कथित तौर पर बुर्का पहने एक महिला ने दो महीने के बच्चे को चुरा लिया था. इस घटना के बाद शिव सेना ने फ्रांस का हवाला देते हुए बुर्के पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर डाली.

इसमें कहा गया है कि फ्रांस के राष्ट्रपति ने बुर्के पर प्रतिबंध लगाकर क्रांतिकारी कदम उठाया है. इसी तर्ज पर भारत में भी सरकार को बुर्के पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए. संपादकीय में कहा गया है कि इस तरह का फैसला करने में इस्लाम आड़े नहीं आता. क्योंकि मुस्लिम देश तुर्की में भी कमाल पाशा ने बुर्के पर बेन लगा दिया था. जब वहां इस्लाम आड़े नहीं आया तो भारत में ही क्यों इस तरह की दिक्कत आएगी.

रिपोर्टः पीटीआई/निर्मल

संपादनः उज्ज्वल भट्टाचार्य

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें