1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ब्रह्मपुत्र पर चीनी बांध से भारत सरकार बेखबर

३ जनवरी २०११

भारत ने कहा है कि उसे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि चीन ब्रह्मपुत्र पर बांध बना रहा है या नहीं. भारत और चीन के बीच नदियों पर बांधों को लेकर मतभेद रहा है.

https://p.dw.com/p/zskU
तस्वीर: AP

अगरतला में केंद्रीय बिजली मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा, "मुझे किसी से यह सूचना नहीं मिली है कि चीन ब्रह्मपुत्र नदी पर बांध बना रहा है. तो इस पर टिप्पणी करने का भी कोई अर्थ नहीं है." शिंदे ने मीडिया की रिपोर्टों के मद्देनजर यह बात कही. हाल ही में भारतीय मीडिया ने इस तरह की रिपोर्ट दी थी कि चीन तिब्बत में बह्मपुत्र पर बांध बना रहा है और पानी की दिशा बदल रहा है. इससे पहले "ऊर्जा क्षेत्र में अवसर" विषय पर सेमीनार में शिंदे ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र त्रिपुरा सरकार के इस अनुरोध को गंभीरता से ले रहा है कि त्रिपुरा और बांग्लादेश के बीच बिजली के लिए लिए लाइन डाली जाए.

केंद्रीय बिजली मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने अगरतला के पास रामचंद्रनगर में 52 मेगावॉट की बिजली परियोजना की आधारशिला भी रखी.

इसके अलावा उन्होंने त्रिपुरा के राज्यपाल डीवाई पाटील और मुख्यमंत्री माणिक सरकार से भी मुलाकात की.

रिपोर्टः पीटीआई/आभा एम

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी