1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

गलती से पाकिस्तान में गिरी थी मिसाइल, तीन अफसर बर्खास्त

२४ अगस्त २०२२

भारतीय वायु सेना ने मार्च में गलती से पाकिस्तान में मिसाइल दागने के आरोप में तीन अफसरों को बर्खास्त कर दिया है. यह एक गलती थी जिसके कारण दो परमाणु शक्तियों के बीच तनाव बढ़ने की आशंका पैदा हो गई थी.

https://p.dw.com/p/4Fwdc
ब्रह्मोस मिसाइल
ब्रह्मोस मिसाइल तस्वीर: Prakash Sningh/AFP/Getty Images

भारतीय वायु सेना द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है, "घटना के लिए जिम्मेदारी निर्धारित करने समेत मामले के तथ्यों का पता लगाने के लिए गठित कोर्ट ऑफ इंक्वायरी ने घटना के लिए तीन अफसरों को जिम्मेदार ठहराया है." इन अफसरों द्वारा मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) का पालन नहीं किया गया जिस कारण मिसाइल आकस्मिक तौर पर पाकिस्तान में जा गिरी थी.

अफसरों के नाम सार्वजनिक नहीं

इन अफसरों को मंगलवार यानी 23 अगस्त को बर्खास्तगी के आदेश दे दिए गए हैं. इन अफसरों के नाम सार्वजनिक नहीं किए गए हैं. बर्खास्त किए अफसरों में एक ग्रुप कैप्टन, एक विंग कमांडर और स्क्वाड्रन लीडर शामिल हैं.

वायुसेना के बयान के मुताबिक इन तीनों अफसरों को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया है. हादसे के दौरान यह तीनों अफसर ड्यूटी पर तैनात थे.

इसी साल नौ मार्च को भारत की ब्रह्मोस मिसाइल पाकिस्तानी क्षेत्र में गलती से जा गिरी थी. इसके बाद भारत ने मिसफायर हुई मिसाइल को लेकर जांच की बात की थी और पाकिस्तानी क्षेत्र में मिसाइल गिरने पर अफसोस जताया था. पाकिस्तान ने उसके इलाके में मिसाइल गिरने पर आपत्ति दर्ज कराई थी.

पाकिस्तान का दावा, भारत से सुपरसॉनिक रफ्तार से उड़ती हुई चीज आई

पाक ने भारत के 'सुरक्षा तंत्र' पर उठाए थे सवाल

गलती से दगी यह मिसाइल पूर्वी पाकिस्तान के मियां चानू में जा गिरी थी. हालांकि इसमें जान-माल का नुकसान नहीं हुआ था. उस वक्त पाकिस्तान ने कहा था, "9 मार्च को एक तेज गति से उड़ती चीज जो भारत से आई थी, उसे पाकिस्तानी एयर फोर्स के एयर डिफेंस ऑपरेशन सेंटर ने देखा था."भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस मामले पर 15 मार्च को संसद में एक बयान में कहा था "नियमित रखरखाव और निरीक्षण" के दौरान शाम के करीब 7 बजे एक मिसाइल "गलती से छोड़ी गई" थी और बाद में पता चला कि मिसाइल पाकिस्तान के क्षेत्र में गिरी थी.

जिंदा मिसाइलों से बना गांव

दोनों सदनों में दिए बयान में राजनाथ सिंह ने कहा था, "हम अपने हथियार प्रणालियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हैं. अगर कोई कमी पाई जाती है तो उसे तत्काल दूर किया जाएगा."

भारत ने पाकिस्तान की ओर गलती से दागी मिसाइल

भारत की ब्रह्मोस मिसाइल परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है. यह जमीन, हवा और पानी से दागी जा सकती है. यह दुनिया की सबसे तेज सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल है. यह मिसाइल रूस और भारत के रक्षा संस्‍थानों ने साथ बनाई है.

रिपोर्ट: आमिर अंसारी (एपी, रॉयटर्स)