1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मंत्रियों के बायोडाटा पर कॉन्सुलेट की माफी

५ नवम्बर २०१०

ओबामा की पार्टी में जाने के लिए महाराष्ट्र के मंत्रियों से मांगे गए बायोडाटा पर अमेरिकी के वाणिज्यिक राजदूत ने माफी मांगी है. राजदूत ने इस घटना को क्लर्कों की गलती कहा है. राजदूत मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री से मिले.

https://p.dw.com/p/Pzbm
तस्वीर: UNI

अमेरिकी कॉन्सुलेट से निमंत्रण के साथ मिले सवालों की फेहरिश्त पर वाणिज्यिक राजदूत पॉल फोल्म्सबी ने मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण और उप मुख्यमंत्री से मिलकर माफी मांगी. इन नेताओं ने मंत्रियों का बायोडाटा मांग जाने पर कड़ी आपत्ति जताई थी. राजदूत के माफी मांगने के बाद भी अभी ये तय नहीं है कि दोनों नेता पार्टी में शरीक होंगे या नहीं.

ओबामा की पार्टी में शामिल होने के लिए भेजे गए न्यौते के साथ एक फॉर्म भी भेजा गया था. इस फॉर्म में मंत्रियों से उनके नाम, पद, ब्लड ग्रुप, पता, पैन नंबर, पासपोर्ट नंबर जैसी निजी जानकारियां मांगी गई थी. मंत्री इस फॉर्म को देखकर भड़क गए. कुछ वरिष्ठ मंत्रियों ने तो यहां तक कह दिया कि वो पार्टी में जाएंगे ही नहीं. अब राजदूत के माफी मांगने के बाद मामला ठंढा पड़ता दिख रहा है.

Barack Obama nach Kongresswahlen 2010
तस्वीर: AP

इस बीच ओबामा के स्वागत की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. पूरे राज्य को हाई अलर्ट पर रखा गया है. मुंबई में सुरक्षा के ऐतिहासिक इंतजाम किए गए हैं. अमेरिकी सुरक्षा एजेंसी, भारतीय खुफिया एजेंसी और आतंक विरोधी बल फोर्स वन के साथ स्थानीय पुलिस के हजारों जवानों को तैनात किया गया है.

भारत में ओबामा का पहला कदम मुंबई में पड़ेगा यहां से वो फिर दिल्ली जाएंगे. ओबामा भारत आने वाले अमेरिकी का छठे राष्ट्रपति हैं. सोमवार को ओबामा की मुलाकात प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से दिल्ली में होगी. दोनों नेताओं की मुलाकात के दौरान भारत को परमाणु उर्जा से जुड़े उच्च तकनीक पर लगे प्रतिबंध को हटाने, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत के लिए स्थायी सदस्यता, आतंकवाद, पर्यावरण के हिसाब से साफ ऊर्जा और आपसी कारोबार के मुद्दों पर बातचीत होगी. हालांकि जानकारों के मुताबिक इस दौरान किसी बड़े करार की संभावना कम ही है.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः उज्ज्वल भट्टाचार्य

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें