मशहूर फैशन डिजायनर गैलिआनो निलंबित
२६ फ़रवरी २०११हफ्ते भर पहले ब्रिटिश डिजायनर गैलिआनो डिओर के फैशन कलैक्शन को पेश करने फ्रांस की राजधानी पैरिस गए. पुलिस सूत्रों के मुताबिक एक शाम गैलिआनो ने जमकर शराब पी और फिर एक जोड़े के खिलाफ नस्लवाद से भरे अपशब्दों का इस्तेमाल किया. फ्रांस के एक अखबार ले फिगारो ने मामले का पूरा जिक्र करते हुए गैलिआनो के शब्द छापने का दावा किया है.
गैलिआनो के वकील का कहना है कि उनके मुवक्किल के खिलाफ दो शिकायतें दर्ज कराईं गई हैं. पहली शिकायत नस्लवाद की है और दूसरी यहूदी समुदाय के खिलाफ टिप्पणी करने को लेकर दर्ज कराई गई है. फ्रांस में यहूदियों के खिलाफ टिप्पणी करना गैरकानूनी है. गैलिआनो आरोपों का खंडन कर रहे हैं. वह जोड़े के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराने पर भी विचार कर रहे हैं.
मामला दर्ज होने और विवाद बढ़ने के बाद शुक्रवार को डिओर ने गैलिआनो को निलंबित कर दिया. डिओर के चीफ एक्जीक्यूटिव सिडने टोलेडानो ने कहा, ''डिओर इस बात की पुष्टि करती है कि नस्लवाद और यहूदियों के खिलाफ किसी भी तरह से भेदभाव को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.'' फैशन हाउन ने एक बयान भी जारी किया है. इनमें कहा गया है, ''जांच के नतीजे आने तक क्रिस्टियान डिओर जॉन गैलिआनो को उनकी जिम्मेदारियों से निलंबित करती है.''
गैलिआनो डिओर के साथ एक दशक से भी ज्यादा समय से काम कर रहे हैं. बेहद प्रतिभाशाली फैशन डिजायनरों में शुमार गैलिआनों को पैरिस में चार मार्च को नया कलेक्शन भी पेश करना था. एक मार्च से नौ मार्च तक चलने वाले पैरिस फैशन वीक को दुनिया का सबसे बड़ा फैशन मेला माना जाता है.
रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह
संपादन: ईशा भाटिया