मॉडर्न आर्ट का रुतबा मिला यूट्यूब को
२१ सितम्बर २०१०दिमाग में आए किसी भी ख्याल को स्क्रीन पर देखने की हसरत पूरी कर रहे वेब पोर्टल यूट्यूब के इंटरनेट की मायावी दुनिया में वीडियो क्लिप्स के अथाह संसार को मॉडर्न आर्ट का रुतबा हासिल हो गया है. अमेरिका स्थित विश्व के सबसे बड़े कला संग्रहालय गूगनहाइम म्यूजियम ने यूट्यूब के चुनिंदा वीडियो की प्रदर्शनी लगाने का फैसला किया है.
प्रदर्शनी में जगह पाने की कतार में लगे 23,000 वीडियो में से 125 को चुना गया है. यूट्यूब की एक ज्यूरी इनमें से 20 वीडियो का चयन करेगी जिन्हें न्यूयार्क में अगले महीने होने वाली इस प्रदर्शनी में देखा जा सकेगा. इतना ही नहीं आधुनिक और समकालीन कला के सबसे प्रतिष्ठित इस संग्रहालय की स्पेन के बिलबाओ, जर्मनी में बर्लिन और इटली के वेनिस में स्थित शाखाओं में भी इन वीडियो को दिखाया जाएगा.
ज्यूरी के सदस्य और जापान के आर्टिस्ट तकाशी मुराकामी का कहना है कि पिछले कुछ सालों में यूट्यूब एक ऐसा क्रांतिकारी माध्यम बन कर उभरा है जो समूचे कला जगत को चुनौती देता दिख रहा है. उन्होंने कहा "हम अपनी कला के माध्यम से महज लोगों के सामने कुछ नया पेश कर खुद को कलाकार नहीं कहलाना चाहते. हमें यूट्यूब की चुनौती को स्वीकार करना होगा."
प्रदर्शनी में शामिल किए जाने वाले वीडियो को संग्रहालय और इसकी शाखाओं में लगे कंप्यूटर कियोस्क पर देखा जा सकेगा. इसके अलावा इन्हें यूट्यूब की वेबसाइट पर भी देखा जा सकेगा. इस दौड़ में छात्रों, फिल्मकारों, संगीतकार, गीतकार, द्वारा बनाये गए क्रिएटिव वीडियो को शामिल किया गया है. साथ ही कॉमेडी से भरपूर फनी वीडियो और वीडियो गेम प्रोग्राम को भी इसमें शामिल किया गया है.
रिपोर्टः एएफपी/निर्मल
संपादनः ओ सिंह