लीबिया में हस्तक्षेप का इरादा नहीं: नाटो
९ मार्च २०११नाटो प्रमुख ने कहा कि लीबिया में किसी भी तरह की कार्रवाई के लिए संयुक्त राष्ट्र का जनादेश और व्यापाक अंतरराष्ट्रीय समर्थन बहुत जरूरी है. ब्रिटेन के स्काई न्यूज से बातचीत में रासमुसेन ने कहा, "नाटो लीबिया में कोई हस्तक्षेप नहीं करने जा रहा है, लेकिन हमने अपनी सेनाओं से कहा है कि किसी भी तरह के हालात से निपटने के लिए वे अपनी योजना तैयार रखें. अगर हमसे कहा जाता है और इसकी जरूरत पड़ती है तो हम तुरंत कदम उठाने को तैयार हैं. क्षेत्र में बहुत सी बातों का ख्याल रखना होगा क्योंकि इसे विदेशी सैन्य हस्तक्षेप समझा जा सकता है. इसलिए ऐसे किसी भी कदम के लिए व्यापक अंतरराष्ट्रीय समर्थन बेहद जरूरी है."
ब्रिटेन भी तैयार
ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने भी इसी तरह की बात कही है. उन्होंने कहा कि ब्रिटेन नो फ्लाई जोन सहित लीबिया के खिलाफ उठाए जाने वाले संभावित कदमों पर अंतरराष्ट्रीय समर्थन चाहता है. लीबिया में 41 साल से राज कर रहे गद्दाफी के वफादार सैनिकों ने पूर्वी इलाके में विद्रोहियों की स्थिति को कमजोर कर दिया है. जाविया और मिसराता जैसे पश्चिमी शहरों में भी चीजें उनके हाथ से निकल रही है.
अंतरराष्ट्रीय समुदाय अभी तक लीबिया को लेकर सीधे सीधे कोई भी कदम उठाने से बच रहा है. अमेरिकी विदेश हिलेरी क्लिंटन ने कहा कि नो फ्लाई जोन लागू करने के बारे में संयुक्त राष्ट्र को फैसला लेना है. रासमुसेन भी इस बात से सहमत हैं. उन्होंने कहा, "नो फ्लाई जोन स्थापित करना थोड़ा सा पेचीदा है. इसके लिए भी संयुक्त राष्ट्र के जनादेश की जरूरत होगी. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का मौजूदा प्रस्ताव सैन्य बलों के इस्तेमाल की इजाजत नहीं देता."
जर्मनी की सधी राय
जर्मन विदेश मंत्री गीडो वेस्टरवेले ने लीबिया को लेकर नो फ्लाई जोन की संभावना पर सधी हुई राय दी है. उनका कहना है, "नो फ्लाई जोन भी एक विकल्प है. हम कहते हैं कि इस विकल्प पर बहुत ही जिम्मेदारी के साथ बात होनी चाहिए. खास कर इसके परिणामों पर भी चर्चा करनी होगी."
इस बीच लीबिया सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी अब्देल रहमान अल जावी मिस्र की राजधानी काहिरा पहुंचे हैं. अरब लीग के काहिरा मुख्यालय पर ही वीकेंड पर अरब देशों के इस संगठन की बैठक हो रही है जिसमें नो फ्लाई जोन सहित लीबिया को लेकर उठाए जाने वाले कदमों पर बात होगी. इससे पहले मिस्र के रक्षा मंत्री ने कहा है कि लीबियाई नेता मोअम्मर गद्दाफी के एक निजी विमान मिस्र की ओर आने का पता चला है. इस विमान ने ग्रीक सीमा को पार किया.
रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार
संपादनः वी कुमार