1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सूची से क्लिंटन की भावुक मुलाकात

२ दिसम्बर २०११

अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने म्यांमार की विपक्ष की मुख्य नेता आंग सान सूची से मुलाकात की. दोनों के बीच बेहद आत्मीयता से बातचीत हुई. सूची ने म्यामांर में लोकतंत्र बहाली की कोशिशों के लिए अमेरिका का आभार जताया.

https://p.dw.com/p/13LFD
तस्वीर: dapd

पूर्व राजधानी यंगून में आंग सांन सूची और अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन हाथ हिलाते हुए एक दूसरे करीब के आए. घर की दहलीज पर पहुंचते ही सूची ने हिलेरी के हाथों में हाथ डाल दिए और फिर दोनों बगीचे की तरफ गए. दोस्ती की इस गर्मजोशी में सूची और हिलेरी क्लिंटन के बीच दो घंटे तक बातचीत हुई. बातचीत के बाद 66 वर्षीय लोकतंत्र समर्थक नेता सूची ने कहा, "मुझे पूरा भरोसा है कि अगर हम साथ में काम करेंगे तो लोकतंत्र की सड़क से कतई नहीं हटेंगे."

सूची ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की भी तारीफ की. उनके मुताबिक ओबामा ने म्यांमार की सेना की ओर झुकी सरकार से बातचीत करने में 'सावधानी और आशंकित' रास्ता अपनाया. इस दौरान क्लिंटन ने सूची को ओबामा का एक खत दिया. खत में ओबामा ने सूची को 'प्रेरणादायी' बताया है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने सूची को धन्यवाद देते हुए कहा कि अमेरिका 'आज और हमेशा' उनके साथ रहेगा.

Hillary Rodham Clinton Myanmar
दो दिन में दो बार मुलाकाततस्वीर: dapd

नोबेल पुरस्कार विजेता सूची ने क्लिंटन के दौरे को ऐतिहासिक माना, "विस्तृत भागीदारी की वजह से हमें उम्मीद है कि हम लोकतांत्रिक प्रक्रिया को बढ़ावा दे सकेंगे." सूची ने कहा कि म्यांमार की सैन्य समर्थक सरकार को अभी लोकतंत्र की दिशा में काफी कदम उठाने हैं, "हमें उम्मीद है कि हम जल्द से जल्द वहां (लोकतंत्र) तक पहुंच सकेंगे."

यह पहला मौका है जब 56 साल बाद कोई अमेरिकी विदेश मंत्री म्यांमार गया है. क्लिटंन के मुताबिक उन्हें म्यांमार में बदलाव दिखाई पड़ा है. तीन दिवसीय के दौरे के आखिरी दिन उन्होंने कहा कि म्यांमार को अमेरिका का उत्साह बढ़ाने के लिए कुछ और कदम उठाने होंगे. अमेरिका चाहता है कि म्यांमार उत्तर कोरिया से दोस्ताना रिश्ते खत्म करे. यही वजह है कि अमेरिकी विदेश मंत्री ने म्यांमार दौरे में कोई बड़ा वादा नहीं किया.

रिपोर्ट: डीपीए, एएफपी/ओ सिंह

संपादन: एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी