सेना हटे तो होगा कश्मीर में अमनः मीर वाइज
१४ अगस्त २०१०भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने एक बयान में लोगों से अपील की कि वे शांति को एक मौका दें. इसके जवाब में हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के नात मीर वाइज उमर फारूक ने कहा, "शांति तब तक नहीं लौटेगी जब तक कि सरकार सेना को नहीं हटा लेती और आर्म्ड फोर्सेस स्पेशल पावर्स एक्ट को खत्म नहीं कर दिया जाता. नागरिक इलाकों से सेना के कैंप और बंकर हटाए जाने चाहिए और कैदियों को बिना शर्त रिहा किया जाना चाहिए."
मीर वाइज ने कहा कि कश्मीर मुद्दा या तो संयुक्त राष्ट्र के रेजॉल्यूशन के जरिए हल हो सकता है या फिर तीन पक्षों (भारत, पाकिस्तान और कश्मीरियों) की बातचीत के जरिए. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे का कोई द्विपक्षीय हल नहीं है.
मीर वाइज ने कहा, "हमने पहले भी देखा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच और भारत और कश्मीरी नेताओं (नेशनल कॉन्फ्रेंस के संस्थापक मोहम्मद अब्दुल्लाह) के बीच समझौते हुए लेकिन उनसे कुछ हासिल नहीं हुआ."
भारत प्रशासित कश्मीर में पिछले दो महीने से तनाव बना हुआ है. यहां हो रहे हिंसक प्रदर्शनों और पुलिस की गोलीबारी में अब तक 50 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं. शुक्रवार को भी हिंसा हुई जिसमें चार लोगों की मौत हो गई.
रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार
संपादनः एन रंजन