11 अक्टूबर को लॉक कर दिया जाए
३ अगस्त २०१०बिग बी ने ट्विटर पर लिखा है कि अब तक सात लाख एसएमएस आ चुके हैं और फोन कॉल्स की गिनती बाकी है. फोन लाइन खुलने के डेढ़ घंटे के भीतर ही करीब डेढ़ लाख एसएमएस आ गए. ये सब लोग पहले राउंड के सवाल का जवाब देने के लिए केबीसी को फोन और एसएमएस कर रहे हैं. ज्यादा फोन और एसएमएस मतलब ज्यादा कामयाबी. लोगों का ऐसा रिस्पांस देखकर अमिताभ भी घबरा गए हैं. ट्विटर पर लिखते हैं,' ये डराने वाला है मुझे रिहर्सल करनी होगी और कोशिश करके लोगों को वो देना होगा जिसकी उन्होंने उम्मीद लगा रखी है.'
ये भी एक कमाल का संयोग है कि फोन लाइन 2 अगस्त को खुली जिसे अमिताभ के परिवारवाले उनका दूसरा जन्मदिन मानते हैं. कुली की फाइट में घायल होने के बाद जब डॉक्टरों ने उनके बचने की उम्मीद छोड़ दी थी तब यही दिन था जब वो हॉस्पीटल से ठीक होकर घर आए थे. केबीसी के लिए लोगों के इस रिस्पांस पर बिग बी के बच्चों ने उन्हें बधाई दी है.
श्वेता ने लिखा है कि 'हर परिवार के लिए कुछ लम्हे उनकी ज़िंदगी की दिशा तय करने वाले होते हैं हमारे परिवार के लिए भी 1982 में 2 अगस्त का दिन ऐसे ही लम्हे लेकर आया पूरे परिवार की तरफ से अमिताभ को बधाई.'
बिग बी जब अपने खराब दिनों से गुजर रहे थे तब केबीसी ने ही उन्हें ब्रांड के रूप में दोबारा स्थापित किया. अमिताभ एक बार फिर इस शो को लेकर आपके टीवी पर दस्तक देने जा रहे हैं. उम्मीद की जानी चाहिए कि टीवी पर शो शुरू होने के बाद भी लोगों का उत्साह इसी तरह से बना रहेगा.
रिपोर्टः एजेंसियां/ एन रंजन
संपादनः उ भट्टाचार्य