1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

100 दिनों तक मास्क लगाने की अपील करेंगे बाइडेन

४ दिसम्बर २०२०

अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन अमेरिकियों से 100 दिन तक मास्क पहनने की अपील करेंगे, जिससे कोरोना के संक्रमण पर काबू पाया जा सके. साथ ही बाइडेन चाहते हैं कि अमेरिकी स्वास्थ्य सलाहकार डॉ. फाउची ही बने रहें.

https://p.dw.com/p/3mD0U
तस्वीर: Kevin Lamarque/Reuters

जो बाइडेन ने कहा है कि राष्ट्रपति पद की शपथ लिए जाने के पहले 100 दिनों तक मास्क लगाने को लेकर वे एक आदेश जारी करने की योजना बना रहे हैं. इस आदेश में सरकारी भवनों, अंतरराज्यीय परिवहन, विमान और ट्रेन में अमेरिकियों से आवश्यक रूप से मास्क लगाने को कहा जाएगा. गुरुवार को बाइडेन ने समाचार चैनल सीएनएन से कहा, "शपथ लेने के पहले दिन ही मैं जनता से 100 दिनो तक मास्क लगाने को कहूंगा, सिर्फ 100 दिनों तक मास्क लगाना होगा, हमेशा के लिए नहीं. मुझे लगता है कि हम नए मामलों में एक महत्वपूर्ण कमी देखेंगे."

पिछले हफ्ते थैंक्स गिविंग की छुट्टियों के बाद देशभर में नए मामले और मौतों में वृद्धि हुई है. महामारी की वजह से वर्तमान में एक लाख से ज्यादा लोग अस्पतालों में भर्ती हैं. गुरूवार को देश में 2,10,000 नए मामले सामने आए और 2,907 लोगों की इस भयंकर वायरस के कारण मौत हुई.

इस बीच अमेरिकी सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) ने कोरोना संक्रमण के दौरान क्वारंटीन किए जाने की समयावधि को लेकर अपने दिशा-निर्देशों को संशोधित किया है. क्वारंटीन रहने की अवधि 14 दिन से घटाकर 10 दिन कर दी गई है, हालांकि यह मरीज की जांच के नतीजे और लक्षणों पर निर्भर करेगा.

डॉ. एंथनी फाउची पद पर बने रहेंगे

इसी इंटरव्यू में बाइडेन ने कहा कि वे चाहते हैं कि शीर्ष अमेरिकी संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ. एंथनी फाउची नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एलर्जी एंड इंफेक्शियस डिजीज के प्रमुख बने रहें. उन्होंने कहा, "मैंने उनसे उसी भूमिका में रहने के लिए कहा है जैसा उन्होंने पू्र्व राष्ट्रपतियों के साथ निभाई है और मैंने उनसे मेरे मुख्य चिकित्सा सलाहकार और साथ-साथ कोविड टीम का हिस्सा बने रहने के लिए कहा है."

बाइडेन ने साथ ही यह भी कहा कि वे वैक्सीन के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए सार्वजनिक रूप से टीका लगाने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा, "अमेरिकी लोगों को यह संदेश देना महत्वपूर्ण है कि टीका सुरक्षित है."

तीन पूर्व राष्ट्रपति वैक्सीन के लिए तैयार

अमेरिका के तीन पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, जॉर्ज बुश और बराक ओबामा ने भी कहा है कि वे टीवी पर लाइव इवेंट के दौरान वैक्सिनेशन कराएंगे. एक रेडियो कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा, "अगर एंथनी फाउची मुझसे कहते हैं कि वैक्सीन सुरक्षित हैं और इसे लिया जा सकता है और इससे कोविड-19 के संक्रमण से बचा जा सकता है तो मैं बिल्कुल इसे लेने जा रहा हूं." ओबामा ने कहा है कि वे टीवी पर वैक्सीन लगवाने के लिए तैयार हैं या फिर उसकी रिकॉर्डिंग कराई जाए ताकि लोग यह विश्वास कर सके कि मुझे इस विज्ञान पर भरोसा है."

राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप कई बार कह चुके हैं कि जनता के लिए टीका जल्द ही उपलब्ध होगा. इसी महीने के अंत तक फाइजर-बायोएनटेक की वैक्सीन को अमेरिका में मंजूरी मिलने की उम्मीद है.

एए/सीके (एएफपी, रॉयटर्स)

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें