जीवन की गुणवत्ता के मामले में जर्मनी सातवें स्थान पर फिसला
७ सितम्बर २०२३87 देशों में किए गए सर्वे के आधार पर यह नतीजे निकाले गए हैं. पिछले साल इसी सूची में जर्मनी दूसरे स्थान पर था. यह रिपोर्ट 73 श्रेणियों में देश का प्रदर्शन देखने के बाद तैयार की जाती है. इसमें उद्यमिता, जीवन की गुणवत्ता, प्रगति, सामाजिक लक्ष्य जैसी कैटेगरी शामिल हैं. जर्मनी के पांच स्थान नीचे आने के पीछे कई उपश्रेणियों में बेहतर प्रदर्शन की कमी है. इसमें सबसे खराब प्रदर्शन वाली श्रेणी है लचीलापन, जिसमें यह मापा जाता है कि एक देश रुकावटों से किस तरह निपटता है. इसके अलावा मूवर्स नाम की कैटेगरी में यह देखा जाता है कि देश में वैश्विक अर्थव्यवस्था की वजह से पैदा हुई चुनौतियों का सामना करने की तैयारी है या नहीं.
पिछले आठ साल से यूएस न्यूज यह रैंकिंग प्रकाशित करती है. इसमें 36 देशों के 17,000 लोगों का सर्वे किया जाता है.
कहां आगे है जर्मनी
भले ही कुछ जगहों पर जर्मनी पिछड़ा हो लेकिन वह अब भी कई श्रेणियों में अपनी धाक बनाए हुए है जैसे बेहतर जॉब मार्केट और कुशल कामगार. कोविड 19 के बाद जहां दुनिया के कई देशों में हालात खराब हुए हैं वहीं जर्मनी का प्रदर्शन इन क्षेत्रों में अब भी बेहतर बना हुआ है. जर्मनी शिक्षा की उपश्रेणी में भी तीसरे स्थान पर है. सर्वे में हिस्सा लेने वाले ज्यादातर लोगों ने जर्मनी की शिक्षा व्यवस्था को अच्छा माना है. यूएस न्यूज एंड वर्ल्ड रिपोर्ट में छपे एक बयान के मुताबिक सर्वे में लोगों ने माना कि अमेरिका, ब्रिटेन और जर्मनी ही ऐसे तीन देश हैं जहां ऊंची गुणवत्ता वाले विश्वविद्यालय हैं. जवाब देने वाले लोग इन्हीं तीन देशों में पढ़ने के लिए जाना चाहते हैं.
इस साल, सर्वे में उद्यमिता बेहद अहम श्रेणी रहा. यूएस न्यूज के कार्यकारी संपादक मॉर्गन फेल्शनर ने कहा, एक देश की अर्थव्यवस्था और व्यापार, पर्यटन व निवेश हासिल करने में सफलता बहुत हद तक इस बात पर निर्भर करती है कि उस देश की दुनिया में क्या छवि है.
जर्मनी के डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर की तारीफ
जर्मनी का सबसे बेहतर प्रदर्शन दो और श्रेणियों है. यह हैं जीवन की गुणवत्ता और उद्यमिता. यह कुछ लोगों को चौंका सकता है जो जर्मनी के पेपर प्रेम को जानते हैं लेकिन यूएस न्यूज की रिपोर्ट में जर्मनी के डिजिटलीकरण की तारीफ भी की गई है. साथ ही प्रवासन के मामले पर देश की ओपन डोर पॉलिसी की भी. साल 2023 में जर्मनी वह अकेली विकसित अर्थव्यवस्था थी जिसके सिकुड़ने का अंदाजा आईएमएफ ने लगाया था.
यहां मंदी की खबरें भी लगातार सुर्खियों में हैं लेकिन सर्वे में लोगों ने जर्मनी को अभी भी बिजनेस के लिए टॉप देश माना है. सर्वे में हिस्सा लेने वाले वह लोग जो खुद बिजनेस से जुड़े फैसले लेते हैं. उनसे पूछा गया था कि वह किन देशों में बिजनेस करते हैं. इस लिस्ट में पहला स्थान तो अमेरिका का रहा, दूसरा, ब्रिटेन, तीसरा स्थान जापान का और चौथा जर्मनी का रहा. इसके बाद फ्रांस और चीन का स्थान है.
एसबी/ओएसजे (एएफपी,रॉयटर्स)