1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
इतिहासपेरू

पेरू में मिले गहनों से लदे 800 साल पुराने अवशेष

९ जुलाई २०२४

पुरातत्वविदों ने पेरू में 800 साल पुराने अवशेष खोजे हैं. इस खोज में 11 लोगों के शव मिले हैं, जिन पर बेशकीमती गहने हैं.

https://p.dw.com/p/4i2Tk
पेरू की ऐतिहासिक जगह माचू पीचू
पेरू में चिमू सभ्यता के अवशेष मिलेतस्वीर: Artur Widak/NurPhoto/picture alliance

पेरू में पुरातत्वविदों ने चिमू सभ्यता के धनी सदस्यों के अवशेष खोजे हैं. यह इंका सभ्यता से पहले का एक समाज था और जो प्रशांत महासागर और एंडीज पहाड़ों के बीच सूखे मैदानों में सदियों तक फला-फूला था.

मुख्य पुरातत्वविद सिंथिया क्यूवा के अनुसार, लगभग 800 साल पुराने 11 व्यक्तियों के अवशेष पाए गए हैं. ये व्यक्ति हार, बालियों और कंगनों जैसे गहनों के साथ दफनाए गए थे.

क्या पुराना किला की खुदाई में निकलेगा नीचे दबा प्राचीन इंद्रप्रस्थ

क्यूवा ने बताया, "अवशेषों के साथ जो आभूषण मिले हैं, उनसे कहा जा सकता है कि ये लोग शायद चिमू के शासक वर्ग के सदस्य थे."

कांसे या सोने के आभूषण

क्यूवा ने इन आभूषणों को बनाने के लिए इस्तेमाल की गई सामग्री का विवरण नहीं दिया. इससे पहले भी खुदाई में चिमू काल के गहने और अवशेष मिलते रहे हैं. उनके अध्ययन के आधार पर कहा जाता है कि उस सभ्यता के लोगों के गहने अक्सर कांसे या सोने के बने होते थे.

यह खोज चिमू की राजधानी चान चान में की गई, जो आधुनिक पेरूवियाई शहर ट्रुजिलो के उत्तर में थोड़ी दूरी पर स्थित है. यह प्राचीन राजधानी अपनी विस्तृत मिट्टी-ईंट वास्तुकला के लिए जानी जाती है, जो कभी मिट्टी की ईंटों के दुनिया के सबसे बड़े शहरों में से एक था.

क्यूवा ने कहा कि इन अवशेषों के साथ छेड़छाड़ के संकेत मिलते हैं और संभव है कि इन लोगों की मौत बहुत हिंसक रही होगी. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि अवशेष शहर के ऐसे हिस्से में पाए गए हैं जहां आमतौर पर कब्रिस्तान नहीं होते थे.

यह खोज एक खुदाई अभियान के दौरान हुई जो अप्रैल में शुरू हुई थी और जिसका उद्देश्य एक महल परिसर के चारों ओर की दीवारों को साफ करना था.

क्या थी चिमू सभ्यता?

चिमू लोग उत्तरी पेरू के तटीय मैदानों पर लगभग 800 ईस्वी से लेकर 1,400 के दशक तक फले-फूले, और वे अपनी भव्य कला, जैसे कि सिरामिक, धातुकला और कपड़ों के लिए प्रसिद्ध हैं. साथ ही उन्हें अत्यधिक उत्पादक सीढ़ीदार खेती और प्रशांत तट के साथ लंबी दूरी के व्यापार नेटवर्क के लिए भी जाना जाता है.

यूपी के गांव में मिले ‘मुगलकालीन’ सिक्कों की क्या कहानी है

चिमू समाज अत्यधिक वर्गीकृत था, जिसमें शासक वर्ग, कारीगर, किसान और मजदूर शामिल थे. उनमें लोहार, कुम्हार और बुनकर शामिल थे. उनके किसान उन्नत सिंचाई प्रणालियों में माहिर थे. चिमू ने समुद्र तटों के साथ व्यापारिक नेटवर्क भी स्थापित किए थे. उनकी धार्मिक प्रथाएं बहुदेववादी थीं और वे कई देवताओं की पूजा करते थे.

चिमू साम्राज्य को 1400 के दशक के अंत में इंका लोगों ने युद्ध में हरा दिया था. उसके कई दशक बाद स्पेनिश आक्रमणकारियों ने 1532 में इंका को जीत लिया था.

रिपोर्टः विवेक कुमार (रॉयटर्स)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी