1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत बना अंतरराष्ट्रीय राजनीति का अखाड़ा

चारु कार्तिकेय
३ मार्च २०२३

नई दिल्ली में जी20 की बैठक, क्वॉड की बैठक और रायसीना डायलॉग ने भारत को अंतरराष्ट्रीय राजनीति का अखाड़ा बना दिया है. यूक्रेन युद्ध और रूस, पश्चिमी देश और चीन के प्रति भारत के रुख की भी समीक्षा हो रही है.

https://p.dw.com/p/4OCdM
सर्गेई लावरोव, एंटनी ब्लिंकेन
सर्गेई लावरोव, एंटनी ब्लिंकेनतस्वीर: Olivier Douliery/AFP/AP/picture alliance

गुरूवार दो मार्च को हुई जी20 के विदेश मंत्रियों की बैठक के नतीजे के विपरीत तीन मार्च को क्वॉड के विदेश मंत्रियों की बैठक के बाद साझा बयान जारी हुआ. बयान में क्वॉड समूह ने एक स्वतंत्र और खुले इंडो-पैसिफिक के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को रेखांकित किया.

बैठक में इंडो-पैसिफिक में मौजूदा स्थिति की व्यापक समीक्षा की गई जिसके बाद मंत्रियों ने कहा कि वो कानून के शासन, संप्रभुता, प्रादेशिक अखंडता और विवादों के शांतिपूर्ण समाधान का मजबूती से समर्थन करते हैं. मंत्रियों में भारत के एस जयशंकर, अमेरिका के एंटनी ब्लिंकेन, जापान के योशिमासा हायाशी और ऑस्ट्रेलिया की पेनी वोंग शामिल थे.

अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था को बचाना

यूक्रेन युद्ध से जन्मी स्थिति की तरफ इशारा करते हुए बयान में यह भी कहा गया कि "नियम-आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था अंतरराष्ट्रीय कानून, संयुक्त राष्ट्र के चार्टर और सभी देशों की संप्रभुता, राजनीतिक स्वतंत्रता और प्रादेशिक अखंडता के सहारे ही टिकी हुई है. हम संयुक्त राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय प्रणाली को एकतरफा ढंग से नष्ट करने के प्रयासों को संबोधित करने में सहयोग करने के प्रति प्रतिबद्ध हैं."

भारत की जिम्मेदारी बड़ी

यूक्रेन युद्ध का जिक्र करते हुए साझा बयान में कहा गया कि सदस्य देश इस पर सहमत हैं कि परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करना या इस्तेमाल करने की धमकी देना अस्वीकार्य है. बयान में चीन का जिक्र नहीं किया गया लेकिन रायसीना डायलॉग के दौरान एक सवाल के जवाब में सदस्य देशों ने कहा कि क्वॉड कोई सुरक्षा और डिफेंस का गठबंधन नहीं है, बल्कि विकास और सहयोग का गठबंधन है और किसी को भी इससे बाहर रखने का कोई इरादा नहीं है.

चीन पर भी नजर

रायसीना डायलॉग के कार्यक्रम भी अलग से चर्चा में रहे. क्वॉड के विदेश मंत्रियों के साथ चर्चा के अलावा रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने भी एक अलग चर्चा में कई बातें कहीं.

क्वॉड
रायसीना डायलॉग में क्वॉड देशों के विदेश मंत्रीतस्वीर: Olivier Douliery/AP Photo/picture alliance

पश्चिमी देशों पर एक बार फिर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हीं देशों ने यूक्रेन को जी20 का केंद्रबिंदु बना दिया है जबकि जी20 जब शुरू हुआ था तब उसका उद्देश्य सिर्फ दुनिया की आर्थिक समस्याओं पर चर्चा करना था. उन्होंने सवाल उठाया कि क्या पूर्व में कभी जी20 ने इस तरह सीरिया, लीबिया, अफगानिस्तान या युगोस्लाविया के मुद्दे को भी इस तरह उठाया है?

भारत और चीन के बारे में लावरोव ने कहा ये दोनों महान देश हैं और रूस चाहता है कि ये दोनों देश दोस्त बन कर रहें. उन्होंने यह भी कहा कि हो सकता है भारत और चीन एक दूसरे से सीधे बातचीत ना करना चाहें, ऐसे में उन दोनों के लिए बीच में रूस का मौजूद रहना शायद बेहतर हो.