1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

फटी जींस और मुख्यमंत्री का बेतुका बयान

आमिर अंसारी
१८ मार्च २०२१

उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने महिलाओं की फटी जींस पर जो बयान दिया है उसका सोशल मीडिया पर जमकर विरोध हो रहा है. खासकर महिलाएं और युवतियां आगे आकर उनके बयान की आलोचना कर रही हैं.

https://p.dw.com/p/3qnP8
तस्वीर: picture-alliance/Runway Manhattan/Z. Chase

सोशल मीडिया पर उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के रिप्ड या फटी जींस को लेकर दिए बयान पर खासा बवाल मचा हुआ है. खासतौर पर महिलाएं और लड़कियां इस मुद्दे पर मुखर होकर अपने विचार रख रही हैं. लड़कियां ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर अपनी बात दुनिया तक पहुंचा रही हैं साथ ही रावत की मानसिकता पर सवाल उठा रही हैं. वे अपनी फटी जींस वाली तस्वीर भी पोस्ट कर टिप्पणी कर रही हैं. महिला राजनीतिक कार्यकर्ता, फिल्मी हस्तियां और आम लड़कियां मुख्यमंत्री से अपनी सोच बदलने को कह रही हैं.

रावत ने 17 मार्च को देहरादून में बाल संरक्षण आयोग की ओर से नशा मुक्ति को लेकर कार्यशाला में कहा कि युवा पीढ़ी गलत दिशा में जा रही है. रावत ने एक यात्रा का जिक्र करते हुए कहा, "मैं एक दिन हवाई जहाज से जयपुर से आ रहा था. मेरे बगल में एक बहनजी बैठी थी. मैंने उनकी तरफ देखा नीचे गम बूट थे. जब और ऊपर देखा तो जींस घुटने से फटी हुई थी. उनके साथ दो बच्चे थे. महिला खुद भी एनजीओ चलाती थी."

रावत ने पूछा कि फटी जींस में महिला समाज के बीच जाती है, तो वहा क्या संस्कार देगी? उन्होंने कहा महिलाओं को फटी जींस में देखकर हैरानी होती है और इससे समाज में क्या संदेश जाएगा.

रावत का यह बयान तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और समाज की हर वर्ग की महिलाओं ने इसकी आलोचना की. गायिका सोना महापात्रा ने ट्विटर पर अपनी एक तस्वीर डाली है जिसमें उनके घुटने दिख रहे हैं और वह रिप्ड टी शर्ट पहनी नजर आ रही हैं. उन्होंने लिखा जो लड़कियां रिप्ड जींस पहनती हैं उन्हें भारत में किसी से इजाजत लेने की जरूरत नहीं है.

अमिताभ बच्‍चन की नातिन नव्‍या नवेली नंदा ने तीरथ के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया इंस्टाग्राम स्टोरीज के जरिए दी. नव्या ने लिखा, "हमारे कपड़े बदलने से पहले अपनी मानसिकता बदलिए." उन्होंने अपनी एक पुरानी तस्वीर फटी हुई जींस के साथ भी पोस्ट की.

एक आम महिला यूजर ने ट्विटर पर अपनी फटी जींस के साथ तस्वीर पर लिखा, "मैं मां हूं और रिप्ड जींस पहनती हूं."

अभिनेत्री गुल पनाग ने भी एक तस्वीर रिप्ड जींस के साथ साझा की.

दूसरी ओर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल ने ट्विटर पर लिखा, "उत्तराखंड के सीएम को लड़कियों के जींस पहनने से दिक्कत है. मुख्यमंत्री तो बन गए पर दीमाग अभी भी सड़क छाप है. वो दिन दूर नही जब जींस पहनने पर ये यूएपीए लगा देंगे."

तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने ट्विटर पर तीरथ के बयान की तीखी आलोचना करते हुए लिखा, "सीएम साहब जब आपको देखा तो ऊपर-नीचे, आगे-पीछे हमें बेशर्म आदमी दिखता है."

रावत ने अपने बयान में कहा था, "हम ये सब पश्चिमीकरण की पागल दौड़ में कर रहै हैं जबकि पश्चिमी दुनिया हमारा अनुसरण कर रही है, अपना शरीर ढंक कर, योग कर रही है."

गुरुवार को शिवसेना की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने मुद्दे को राज्यसभा में उठाया और चर्चा की मांग की. विवाद के बाद रावत ने अब तक अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें