1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
राजनीतिमाल्दीव

भारत को लेकर मालदीव के तेवर क्यों ढीले पड़े

आमिर अंसारी
२६ मार्च २०२४

मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुईज लंबे समय से भारत विरोधी बयानबाजी कर रहे थे और अब उनका नरम रुख सामने आया है.

https://p.dw.com/p/4e7Th
मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुईज 
मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुईज तस्वीर: People's Majlis/Handout/Xinhua/picture alliance

राष्ट्रपति मोहम्मद मुईज अब भारत के प्रति सौहार्दपूर्ण रुख अपना रहे हैं. दरअसल इसके पीछे मालदीवपर भारत का कर्ज है. भारत का लगभग 400.9 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 35 अरब रुपये) मालदीव पर कर्ज है. मुईज अब इसको लेकर राहत मांग रहे हैं.

एक न्यूज पोर्टल के साथ इंटरव्यू में मुईज ने कहा भारत मालदीव का निकटम सहयोगी बना रहेगा. उन्होंने भारत से कर्ज की राहत की मांग की है.

कर्ज में भारत से राहत की मांग

उन्होंने कहा, "हमें जो स्थितियां विरासत में मिली हैं, वे ऐसी है कि भारत से बहुत बड़ा कर्ज लिया गया है. हम इस कर्ज की वापसी में उदारता चाहते हैं. मुझे मालदीव-भारत संबंधों पर किसी भी प्रतिकूल प्रभाव का कोई कारण नहीं दिखता."

मालदीव का राष्ट्रपति चुनाव जीतने के पहले से ही मुईज लगातार 'भारत विरोधी' बयानबाजी कर रहे थे और पूरे चुनाव के दौरान 'इंडिया आउट' की तर्ज पर चुनावी कैंपेन भी चलाया था.

सत्ता में आने के बाद से उन्होंने कई ऐसे कदम उठाए जो भारत-मालदीव संबंधों के लिहाज से अच्छे नहीं थे. मतलब भारत के सख्त रवैये के बाद से ही मालदीव असहज महसूस करने लगा था और अब राष्ट्रपति मुईज के सुर अचानक बदल गए हैं.

इससे पहले मुईज का रुख चीन के प्रति नरम था, वह चीन समर्थक माने जाते रहे हैं. इसके साथ ही मुईज ने जैसे ही देश की सत्ता संभाली, सबसे पहले भारत को मालदीव से अपने सैनिकों को वापस बुलाने की मांग कर दी.

मुईज ने यह भी कहा था कि मालदीव से 88 भारतीय सैन्य कर्मियों को 10 मई तक वापस भेज दिया जाएगा. भारतीय सैन्य कर्मियों के पहले बैच ने इसी महीने मालदीव छोड़ा था, इसके बाद मुईज की तरफ से अब राहत की मांग की जा रही है.

भारत पिछले कुछ वर्षों से दो हेलीकॉप्टरों और एक डोर्नियर विमान का इस्तेमाल करके मालदीव के लोगों को मानवीय और चिकित्सा मदद दे रहा है.

चीन के करीब होता मालदीव

चीन ने पर्यटन पर निर्भर मालदीव में और अधिक चीनी पर्यटकों को भेजने का वादा करने के अलावा 13 करोड़ अमेरिकी डॉलर के अनुदान की भी घोषणा की. मुईज ने पद संभालने के बाद चीन की आधिकारिक यात्रा पर गए थे.

उसके बाद चीन का एक जहाज मालदीव के दौरे पर भी गया. इस बीच भारत और मालदीव के संबंधों में तब तनाव और बढ़ गया जब वहां के तीन उप-मंत्रियों ने भारत के प्रधानमंत्री पर आलोचनात्मक टिप्पणियां कीं. भारत ने जब आपत्ति जताई तो उन मंत्रियों को निलंबित कर दिया गया था.

इंटरव्यू में मुईज ने दावा किया कि उन्होंने ऐसा कोई कदम नहीं उठाया या ऐसा कोई बयान नहीं दिया, जिससे भारत-मालदीव के बीच संबंधों में तनाव आए.