अभी हिरासत में ही रहेंगे इमरान खान
१३ सितम्बर २०२३पाकिस्तान की कुख्यात अटक जेल में चल रही सुनवाई के बाद पूर्व प्रधानमंत्री के वकील नईम हैदर पंजूथा ने कहा, "इमरान खान की रिमांड 26 सितंबर तक बढ़ा दी गई है." यह केस गोपनीय कूटनीतिक जानकारी के कुछ हिस्से लीक करने से जुड़ा है. इमरान खान की पार्टी पीटीआई इस मुकदमे को ही चुनौती दे रही है.
क्या है गोपनीय दस्तावेजों के लीक का मामला
7 मार्च 2022 का एक गोपनीय दस्तावेज इस विवाद के केंद्र में है. इमरान खान और उनके समर्थकों का आरोप है कि ये दस्तावेज दिखाता है कि अमेरिका ने पाकिस्तान पर इमरान खान को पद से हटाने का दबाव डाला. मार्च 2022 में इमरान खान ने एक रैली में इस दस्तावेज को सबके सामने पेश करने का दावा किया.
इमरान खान की अपील पर सुनवाई अगले हफ्ते
इसी दस्तावेज को सार्वजनिक करने पर प्रशासन ने खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. एफआईआर के मुताबिक, खान और उनके सहयोगी "सीक्रेट क्लासिफाइड डॉक्यूमेंट की सूचनाओं के संवाद में शामिल हैं. अनाधिकृत लोग, अपने गुप्त हितों को साधने और निजी फायदा फायदा हासिल करने के लिए तथ्यों को तोड़ मरोड़कर पेश कर रहे हैं, पूर्वाग्रह से भरे इस नजरिए से राष्ट्रीय सुरक्षा खतरे में पड़ रही है."
इमरान खान का दावा: सरकार ने मारने की साजिश रची
पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्टों के मुताबिक, अब इमरान खान का कहना है कि उन्होंने रैली में गोपनीय दस्तावेज नहीं बल्कि कैबिनेट की बैठक के मिनट्स दिखाए थे.
अमेरिका पर आरोप
पिछले साल अमेरिका पर ऐसे आरोप लगाने के बाद इमरान खान की सरकार गिर गई. अप्रैल 2022 पाकिस्तान की संसद में पेश हुए अविश्वास प्रस्ताव में सरकार गिरी
सत्ता जाने से ठीक पहले इमरान खान रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिलने मॉस्को गए थे. खान जब मॉस्को में थे तभी रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया. इमरान खान का आरोप है कि अमेरिका ने विपक्षी खेमे के साथ मिलकर उन्हें सत्ता से हटाने की साजिश रची. उनका आरोप है कि वॉशिंगटन को खान और पुतिन की बढ़ती नजदीकी पसंद नहीं आई.
इमरान खान को अगस्त 2023 में भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. हालांकि हाल ही में अदालत ने उनके दोष को निलंबित कर दिया.
चुनाव से पहले बंद इमरान खान
इमरान खान ऐसे समय में कानूनी पचड़ों में फंसे हैं, जब दूसरी पार्टियां अगले आम चुनावों की तैयारियां कर रही हैं. मंगलवार को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने वतन वापसी का एलान किया. पाकिस्तान मुस्लीम लीग-एन (पीएमएल-एन) के नेता नवाज करीब चार साल के निर्वासन के बाद देश लौटेंगे. पाकिस्तान में फिलहाल उनके भाई शहबाज शरीफ प्रधानमंत्री हैं.
नवाज ने 21 अक्टूबर को पाकिस्तान लौटने का एलान किया है. तीन बार प्रधानमंत्री रह चुके नवाज शरीफ के लौटने से उनकी पार्टी का मनोबल बढ़ा हुआ है. वहीं इमरान की पार्टी अब भी अपने नेता की रैलियों को लेकर पसोपेश में हैं. देश को 1992 में क्रिकेट वर्ल्ड कप जिताने वाले इमरान खान पाकिस्तान की राजनीति में किसी चुंबक की तरह हैं. 70 साल के खान की रैलियों में भारी भीड़ उमड़ती है.
ओएसजे/एनआर (डीपीए, एपी, एएफपी)