इंस्टाग्राम पोस्ट से करोड़ों कमाते हैं सेलिब्रिटी
एक रिपोर्ट के मुताबिक क्रिकेटर विराट कोहली इंस्टाग्राम पर हर एक स्पॉन्सर्ड पोस्ट से करोड़ों रुपये कमाते हैं. हालांकि विराट कोहली ने एक्स यानी पूर्व में ट्विटर रहे सोशल मीडिया पर अपनी कमाई के आंकड़े का खंडन किया है.
14 करोड़ प्रति पोस्ट
हॉपर एचक्यू नाम के एक इंस्टाग्राम शेड्यूलिंग टूल ने 2023 की इंस्टाग्राम रिच लिस्ट की घोषणा की है. इंस्टाग्राम से कमाई के मामले में चोटी के 20 लोगों में भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली इकलौते भारतीय हैं. कोहली हर स्पॉन्सर्ड पोस्ट से करीब 14 करोड़ रुपये कमाते हैं. वो सूची में 14वें स्थान पर हैं. हालांकि विराट ने इन आंकड़ों का खंडन किया है.
चोटी पर रोनाल्डो
इस सूची के शीर्ष पर हैं फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो, जो हर पोस्ट से करीब 26 करोड़ रुपये कमाते हैं. रोनाल्डो को इंस्टाग्राम पर 59.6 करोड़ लोग फॉलो करते हैं. कोहली को फॉलो करने वालों की संख्या है 25.5 करोड़.
दूसरे नंबर पर मेसी
सूची में दूसरे नंबर पर हैं दुनिया के सबसे चहेते फुटबॉल खिलाड़ियों में से एक, लियोनेल मेसी. मेसी को 47.9 करोड़ लोग फॉलो करते हैं और वो हर पोस्ट से करीब 21 करोड़ रुपये कमाते हैं.
टॉप पांच
इस सूची में चोटी के पांच सेलेब्रिटियों में रोनाल्डो और मेसी के बाद तीसरे नंबर पर हैं अमेरिकी गायिका और अभिनेत्री सेलेना गोमेज, चौथे नंबर पर अमेरिकी सोशलाइट काइली जेनर और पांचवें नंबर पर हैं 'द रॉक' के नाम से जाने जाने वाले पूर्व रेस्टलर ड्वेन जॉनसन.
दूसरा भारतीय नाम
29वे नंबर पर हैं इस सूची में जगह पाने वाली दूसरी भारतीय सेलिब्रिटी अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा. इंस्टाग्राम पर उन्हें 8.8 करोड़ लोग फॉलो करते हैं और वो हर पोस्ट से 4.40 करोड़ रुपये कमाती हैं.
अफ्रीकी नाम भी हैं
सूची में कुछ अफ्रीकी सेलेब्रिटी भी हैं. इनमें सबसे ऊपर है मिस्र की फुटबॉल टीम के कप्तान मोहम्मद सलाह, जिन्हें मो सलाह के नाम से भी जाना जाता है. उन्हें 6.1 करोड़ लोग फॉलो करते हैं और वो हर पोस्ट से करीब 2.7 करोड़ रुपये कमाते हैं.